27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया-किशनगंज एनएच रूट कोल माफियाओं के लिए बना घाटे का सौदा

अब तक नगर थाना पुलिस ने 15 कोयला लदे ट्रक को किया है जब्त सेलटैक्स विभाग ने 13 ट्रकों पर तीन लाख रुपये की सुविधा कर का किया फाइन खनन विभाग भी 15 ट्रकों से परिवहन के कागजातों को खंगालने में है जुटा अररिया : कोल माफिया व इंट्री माफिया पर पुलिस, सेलटैक्स व खनन […]

अब तक नगर थाना पुलिस ने 15 कोयला लदे ट्रक को किया है जब्त

सेलटैक्स विभाग ने 13 ट्रकों पर तीन लाख रुपये की सुविधा कर का किया फाइन
खनन विभाग भी 15 ट्रकों से परिवहन के कागजातों को खंगालने में है जुटा
अररिया : कोल माफिया व इंट्री माफिया पर पुलिस, सेलटैक्स व खनन विभाग का शिकंजा बढ़ता ही जा रहा है. रात के अंधेरे में कोयला लदे ट्रकों को पार करने के लिए किशनगंज व अररिया का गोल्डेन रूट, कोल माफिया व इंट्री माफिया के लिए रिस्क का गेम साबित हो रहा है. बिहार व पश्चिम बंगाल के सीमा पर भले ही इंट्री माफिया अधिकारियों व कर्मियों से मिलीभगत से बिहार में कोयला को टपाने में सफल हो जाते हैं. लेकिन विगत दिनों से अररिया नगर थाना पुलिस द्वारा की गयी जब्ती की कार्रवाई ने कोल माफियाओं व इंट्री माफियाओं की नींद उड़ा दी है.
नतीजा यह है कि बेहद मांग के बाद भी जिले के ईट भट्ठों तक बमुश्किल ही कोयला पहुंच पा रहा है. मेघालय के कोयला खदानों से असम के गुवाहाटी मंडी में पहुंचे इन कोयले का दर भले ही कम हो लेकिन बिहार के सीमावर्ती जिलों में इन कोयलों को ऊंचे दाम में खरीदार मिल जाते हैं. नतीजा खनन व सेलटैक्स की चोरी कर पहुंचे शनिवार को 13 जबकि बुधवार को दो ट्रक कोयला को नगर थाना पुलिस द्वारा जब्त कर सेलटैक्स व खनन विभाग को सौंप दिया गया.
कोयला लदे ट्रक पर पुलिस की निगहबानी सख्त
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को बुधवार की देर रात कोयला लदे 20 ट्रक के घुसने की गुप्त सूचना मिली. जैसे ही पेट्रोलिंग टीम अपने क्षेत्र में पहुंची कि इंट्री माफियाओं को इस बात की भनक मिल गयी, जिस कारण अभी भी ट्रकों का जखीरा जिले की सीमा तक नहीं पहुंच पायी है. पुलिस अब भी इन ट्रकों की ताक में लगी हुई है. इधर गुरुवार को सेलटैक्स विभाग द्वारा जब्त किये गये कोयला लदे 13 ट्रक पर लगभग तीन लाख रुपये के सुविधा कर चोरी किये जाने का टैक्स काटा है. जबकि सेलटैक्स विभाग बुधवार को पकड़े गये दो ट्रकों पर सुविधा कर की राशि तय करने की प्रक्रिया में लगी हुई है.
कहते हैं उपकर आयुक्त : फारबिसगंज सेलटैक्स विभाग के उप कर आयुक्त विश्वनाथ महतो ने बताया कि पूर्व में जब्त किये गये कोयला लदे 13 ट्रकों पर लगभग तीन लाख रुपये की सुविधा कर की चोरी का जुर्माना किया गया है. जबकि पुन: जब्त किये गये दो ट्रकों पर सुविधा कर की राशि लगाने की प्रक्रिया की जा रही है.
कहते हैं खनन पदाधिकारी : जिला खनन पदाधिकारी एम रहमान ने बताया कि अब तक 15 ट्रक को पुलिस द्वारा जब्त किये जाने की सूचना उन्हें मिली है. जिनके पास खनन परिवहन के कागजात होने की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें