नरपतगंज : भारत-नेपाल सीमा पर गश्ती के दौरान मंगलवार को एसएसबी 56वीं बाटालियन बीओपी के जवानों ने बाइक पर 90 बोतल शराब ले जा रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के दौरान दो तस्कर बाइक से भागने में सफल रहे. गिरफ्तार युवक फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा निवासी मो सोहेल पिता मो समीम है.
मिली जानकारी अनुसार मंगलवार शाम 56वीं वाहिनी एसएसबी फुलकाहा सीमा चौकी से समीप उप निरीक्षक संतोष कुमार नेतृत्व में जवान ने गश्ती के दौरान एक पल्सर संख्या बीआर 38 -5254 को रोका तो उस पर सवार दो युवक भाग खड़े हुए. इस पर एसएसबी जवानों ने बाइक की तलाशी ली तो बाइक से 90 बोतल शराब बरामद हुआ. इसके साथ ही बाइक सवार एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक व जब्त की गयी बाइक व शराब को एसएसबी जवानों ने फुलकाहा थाना में जमा कर दिया. शराब तस्कर के विरुद्ध उप निरीक्षक संतोष कुमार के आवेदन पर फुलकाहा थाना कांड संख्या 120/16 दर्ज किया गया.