36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाबाजारी का 339 बोरा अरवा चावल जब्त

एडीएसओ के आवेदन पर चालक व ट्रक मालिक के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज अररिया : अररिया आरएस ओपी पुलिस ने गश्ती के दौरान कालाबजारी के लिए ले जाये जा रहे एक ट्रक अरबा चावल लदे ट्रक को जब्त किया है. मामले को लेकर सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी के आवेदन पर चालक व ट्रक […]

एडीएसओ के आवेदन पर चालक व ट्रक मालिक के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज

अररिया : अररिया आरएस ओपी पुलिस ने गश्ती के दौरान कालाबजारी के लिए ले जाये जा रहे एक ट्रक अरबा चावल लदे ट्रक को जब्त किया है. मामले को लेकर सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी के आवेदन पर चालक व ट्रक मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के रजोखर चौक के समीप संदेह के आधार पर ट्रक संख्या डब्लूबी 41 सी 3759 को गश्ती पुलिस दल ने रोका. ट्रक पर अरबा चावल 339 बोरा मिला. जांच के बाद प्रत्येक बोरा में 60 किलो चावल पाया गया.
चावल के संबंध में पूछताछ करने पर ट्रक चालक कोई कागज नहीं दिखा पाया. पुलिस ने तत्काल आविद फ्यूल सेंटर रजोखर के परिसर में ट्रक को लगाने का आदेश चालक को दिया. जबकि चालक को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा थाना लाया गया. ओपी अध्यक्ष ने इसकी सूचना एसडीओ को दिया. एडीएसओ जांच के लिए गये. काफी खोजबीन के बाद भी चावल का दावेदार सामने नहीं आया. अंतत: एसडीओ ने ट्रक चालक मो तुरफान पिता मो अली,
गुलाबबाग पूर्णिया वार्ड संख्या 36
व ट्रक मालिक हरिलाल पासवान गुलाबबाग जीरो मील निवासी के विरुद्ध 7 ईसी व धारा 414 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के लिये थाना में आवेदन दिया गया. एडीएसओ के आवेदन के आधार पर नगर थाना कांड संख्या 784/16 दर्ज किया गया. जब्त चावल को अररिया आरएस के एक डीलर संतोष कुमार सिंह पिता रामकृपाल सिंह को जिम्मेनामा पर देने का उल्लेख प्राथमिकी में की गयी है. एडीएसओ ने दावा किया है कि मौके पर कोई दावेदार नहीं आया. सभी बोरा हाथ सिलाई किया हुआ है. साफ है कि अवैध तरीके से यह चावल कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था.
पुलिस कस्टडी से ट्रक चालक हुआ फरार :
अररिया आरएस ओपी पुलिस द्वारा चावल लदा ट्रक को शनिवार की सुबह जब्त किया गया था. साथ ही कालाबाजारी के आरोप में ट्रक चालक को ट्रक के साथ गिरफ्तार किया गया था.
कांड संख्या 784/16 के तहत दर्ज प्राथमिकी में ट्रक चालक व ट्रक मालिक को नामजद अभियुक्त भी बनाया गया. लेकिन चावल के कालाबाजारी के आरोप में पुलिस हिरासत से चौकीदार को चकमा देकर चालक के फरार हो गया. जो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बाबत चौकीदार विशुन देव पासवान के आवेदन पर चालक के विरुद्ध थाना में कांड संख्या 785/16 दर्ज किया गया है. जिसमें कहा गया है कि
गिरफ्तार ट्रक चालक मो तुरफान को सात बजे शाम में हथकड़ी लगा कर ओपी से कुछ दूर शौच कराने ले जाया गया था. लेकिन ट्रक चालक हाथ से हथकड़ी निकाल कर व अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. सूचना पर आरएस ओपी पुलिसकर्मी द्वारा बाजार, रेलवे स्टेशन, सहित अन्य जगहों पर खोजबीन की गयी. लेकिन ट्रक चालक पकड़ में नहीं आया.
कहीं बड़े अनाज माफिया, तो नहीं हैं इस रैकेट में शामिल
ट्रक चालक के पुलिस अभिरक्षा से भाग जाने को लेकर रविवार को अररिया आरएस में चर्चा का बाजार गरम रहा. घटना को ले जितनी मुंह उतने बोल सुनायी दे रहा था. नाम नहीं छापने के शर्त पर कई लोगों का कहना था कि एक साजिश के तहत न सिर्फ ट्रक चालक को भगाया गया. बल्कि सही अनाज माफिया का नाम सामने ना आये.
इसका भी पूरी तरह ख्याल रखा गया है. इसी लिहाज से ट्रक चालक को भगा दिया गया. जबकि शनिवार की सुबह चावल जब्त करने के बाद भी उसे न्यायिक हिरासत में नहीं भेजा जाना भी लोगों को चप नहीं रहा है. हांलाकि अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने ट्रक चालक को जानबूझ कर भगाने की बात से साफतौर पर इनकार किया है. उन्होंने कहा कि एडीएसओ ने चालक द्वारा बताये गये बयान के आधार पर कांड अंकित किया है. बहरहाल जो भी हो चालक के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के बाद कई सवाल अब यक्ष प्रश्न बन गये हैं. जैसे ट्रक में किसका चावल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें