जोकीहाट : थाना क्षेत्र के सिसौना टोला करबला वार्ड संख्या तीन में रिश्ते की मर्यादा को तार-तार करने का मामला सामने आया है. जहां अपने ही चैचरे भाई ने तीन वर्ष की मासूम के साथ मुंह काला कर अपनी हवैनायित का घिनौना खेल खेला है. जबकि मामले को रफा दफा करने के लिए पीड़ित परिवार के साथ पंचायती कर फैसला सुनाने का मामला भी सामने आया है.
जिस कारण पुलिस के पास यह मामला दो दिनों के बाद पुहंचा और एएसपी के निर्देश के बाद मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू हो पायी. घटना शुक्रवार को घटित होने की बात बच्ची के परिजनों द्वारा बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार शुक्रवार को पीड़ित बच्ची कहकंशा (काल्पनिक नाम) की मां ने रविवार को थाना में आकर बताया कि शुक्रवार को वह धान काटने के लिए खेत गयी हुई थी. अकेला जान चुन्ना ने बगल के बांस के झाड़ में ले गया और बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. और फरार हो गया.
बच्ची जब घर पहुंची तो वह खून से लथपथ थी. बच्ची जोर-जोर से रोने-चिल्लाने लगी. पूछने पर बच्ची ने मुन्ना का नाम लेते हुए कहा कि उसने उसके साथ दुष्कर्म किया है. इस बात को जब गांव वालों और लड़के के पिता को बताया गया तो सब मिल कर स्थानीय सरपंच के पास पहुंचे. सरपंच व ग्रामीणों ने उसे थाना नहीं जाने का सलाह दिया व मामले को पंचायत में ही फैसला कर देने का भरोसा दिलाया. बच्ची उस वक्त भी खून से लथपथ थी. सरपंच ने लड़का के बाप से बच्ची की इलाज के लिए रुपये देने को कहा. लड़का का बाप तत्काल पंद्रह सौ रुपये बच्ची के मां को देकर स्थानीय चिकित्सक के पास इलाज कराने बोला. बच्ची का इलाज भेभड़ा चौक स्थित निजी क्लिनिक के चिकित्सक सलमान के नर्स से इलाज कराया गया. बच्ची की मां ने बताया कि सरपंच ने शनिवार को पचास हजार रुपये आरोपी के परिजनों से दिलाने का आश्वासन दिया, लेकिन शनिवार को बच्ची के मां को रुपये नहीं मिला. इधर समुचित इलाज के अभाव में बच्ची की हालत बिगड़ती चली गयी. बच्ची के हालत को बिगड़ता देख बच्ची की मां शबाना ने रविवार को थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष के समक्ष घटित घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष ने दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने के लिए चौकीदारों को करबला भेजा. चौकीदार को देखते ही आरोपी और उनके घर के सभी सदस्य घर में ताला लगा कर फरार हो गये. इधर घटना की जानकारी कांड के अनुसंधान में जोकीहाट थाना पहुंचे एएसपी मो कासीम को दी गयी. एएसपी मो कासीम ने थाना में पहुंच कर बच्ची की मां से बयान लिया.