उत्पाद विभाग ने अलग-अलग जगहों पर की छापेमारी
Advertisement
देसी व नेपाली शराब जब्त, दो लोग गिरफ्तार
उत्पाद विभाग ने अलग-अलग जगहों पर की छापेमारी अररिया : उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर पिछले दो दिनों के अंदर अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर उत्पाद विभाग ने आठ लीटर चुलाई शराब, शराब बनाने वाला उपकरण के अलावा नेपाली शराब उमंगा की बारह बोतल जब्त किया. मौके पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद […]
अररिया : उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर पिछले दो दिनों के अंदर अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर उत्पाद विभाग ने आठ लीटर चुलाई शराब, शराब बनाने वाला उपकरण के अलावा नेपाली शराब उमंगा की बारह बोतल जब्त किया. मौके पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अवर निरीक्षक दिलीप राम ने बताया कि पलासी थाना क्षेत्र के सोनाकादर संथाली टोला में छापामारी कर आठ लीटर चुलाई शराब जब्त किया गया. शराब बनाने वाला उपकरण बरामद करते हुए रामदास मुर्मू को गिरफ्तार किया गया, जबकि फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सैरानगर में छापामारी कर 12 बोतल नेपाली शराब उमंगा जब्त किया. मौके पर अंजु देवी को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि अंजु देवी शराब पी रखी थी.
ब्रेथ एनलाईजर की जांच में इसका खुलासा भी हुआ. अभियोग दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापामारी टीम में उत्पाद सिपाही, होमगार्ड जवान, सैफ बल व महिला बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement