36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्तीय वर्ष में 20 वार्डों का होगा चयन

कार्यशाला . मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण योजना पर हुई चर्चा मुखिया योजनाओं पर रखेंगे नजर फारबिसगंज : मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण योजना के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभाभवन में बीडीओ विजय कुमार चंद्रा की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया. कार्यशाला में प्रखंड के […]

कार्यशाला . मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण योजना पर हुई चर्चा
मुखिया योजनाओं पर रखेंगे नजर
फारबिसगंज : मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण योजना के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभाभवन में बीडीओ विजय कुमार चंद्रा की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया.
कार्यशाला में प्रखंड के सभी 32 पंचायतों के मुखिया एवं उनके प्रतिनिधि तथा पंचायत सेवकों ने भाग लिया. कार्यशाला में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत सचिव को बीडीओ श्री चंद्रा ने योजना के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन के लिए आवश्यक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ग्राम पंचायतों में वार्डों के अनुरूप इस वित्तीय वर्ष में 20 प्रतिशत वार्डों का चयन किया जायेगा.
इन वार्डों में वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में सात सदस्यीय वार्ड विकास समिति का गठन किया जायेगा. उनके द्वारा कार्यों का क्रियान्वयन किया जायगा. उन्होंने बताया की समिति के सचिव का 10 वीं पास होना जरूरी है. ग्राम पंचायत के मुखिया योजना के चयनित कार्यों की गुणवत्ता सहित अन्य बातों पर अपनी पैनी नजर रखेंगे.
मुखिया ही कार्यों का अनुश्रवण करेंगे. कार्यशाला में मुख्य रूप से मुखिया गौश मोहम्मद, प्रदीप देव, रिंकी देवी, रेणु देवी, अलका देवी, रेखा देवी, अरविन्द विश्वास, वीरेन पासवान, पूनम देवी, लाल बहादुर, मुखिया प्रतिनिधि तौफिक अमानुल्ला, मनोज विश्वास ,पंचायत सचिव अमरेंद्र पाठक, आस मोहम्मद, दिनेश प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार, क्षितेंद्र नाथ सिंह, इंद्रानंद सिंह, भरत प्रसाद यादव सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें