अररिया : चार माह पूर्व गायत्री व गोकुल के सिर से मां का प्यार भरा आंचल हट गया था. दोनों भाई-बहन मां पिंकी देवी के देहांत के बाद पास सिवान से आकर नाना सूर्यदेव सिंह, शिवपुरी वार्ड संख्या नौ के पास रहने लगे. नानी मंजू देवी, मामा विकास कुमार, पंकज कुमार बड़े लाड़-प्यार से दोनों को रख रहे थे. आलीशान मकान में आज वीरानी है. बीते गुरुवार के दिन खाना खाने के बाद नतनी गायत्री कुमारी 15 वर्षीय घर से निकली तो लापता हो गयी. हालांकि शुक्रवार को नानी व मामा गायत्री के खोजने कटिहार, पूर्णिया निकल गये थे. उदास चेहरा लिये नाना सूर्यदेव सिंह व गायत्री का भाई गोखुल बरामदे पर बैठे थे.
मानो गायत्री के आने का इतंजार कर रहे थे. नाना सूर्यदेव सिंह ने बताया कि बेटी के गुजरने का दर्द अब तक सीने में था. इस बीच नतनी गायत्री लापता हो गयी. चारो ओर अंधेरा ही अंधेरा नजर आता है. उन्होंने कहा कि इस बाबत थाना में आवेदन दिया गया है. लेकिन सिर्फ थाना के भरोसे नहीं रहा जा सकता है. सो मेरी पत्नी व दो पुत्र उसे ढूंढ़ने निकल गये हैं.
हालांकि उन्होंने बताया कि गायत्री थोड़ी मंदबुद्धि है. न किसी पर शक और न ही किसी से दुश्मनी होने की बात उन्होंने बतायी. इधर, उदास मन गोकुल ने बहन के लापता होने को ले पूछे जाने पर चुप्पी साध ली. आंखें डबडबा आयी थी. कुरेदने पर भी वह खामोश ही रहा. बहरहाल, गायत्री के लापता होने को ले नगर थाना में सनहा दर्ज कर लिया गया है. थानाध्यक्ष आरके चौधरी ने सभी थाना में सूचना देने की बात कहा. उन्होंने कहा कि टाइगर मोबाइल जवानों को भी नजर रखने को कहा गया है.