शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा का हुआ संचालन
Advertisement
कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हुए 643 परीक्षार्थी
शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा का हुआ संचालन अररिया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित माध्यिम पूरक गुरुवार से जिला मुख्यालय स्थित पांच केंद्रों पर आरंभ हो गयी. परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में अंग्रेजी सामान्य व द्धितीय पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा ली गयी. प्रथम पाली में 370 परीक्षार्थियों में 309 […]
अररिया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित माध्यिम पूरक गुरुवार से जिला मुख्यालय स्थित पांच केंद्रों पर आरंभ हो गयी. परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में अंग्रेजी सामान्य व द्धितीय पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा ली गयी. प्रथम पाली में 370 परीक्षार्थियों में 309 उपस्थित व 61 अनुपस्थित रहें. दूसरी पाली में 471 में 434 उपस्थित रहें वहीं 37 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहें.
दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण महौल में संचालित किया गया.
किसी भी परीक्षा केंद्र पर कदाचार की कोई शिकायत नहीं मिली. परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व परीक्षा केंद्र के गेट पर ही परीक्षार्थियों का फ्रीसकिंग प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी द्वारा कराया गया. परीक्षार्थियों द्वारा साथ में लाया गया मोबाइल व अन्य वस्तुओं को दंडाधिकारी द्वारा सुरक्षित रख लिया गया. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है तथा परीक्षा के दौरान बीडीओग्राफी कराया जा रहा है. सभी पांचो परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक दंडाधिकारी,
पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. परीक्षा के दौरान सदर एसडीओ संजय कुमार, एएसपी, मो कासिम, डीइओ डॉ फैयाजुर्रहमान, एडीएम अमोद कुमार शरण सहित अन्य परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण करते दिखे. डीइओ सह परीक्षा नियंत्रक डॉ फैयाजुर्रहमान ने बताया कि माध्यमिक पूरक परीक्षा के प्रथम दिन शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त संचालित किया गया. किसी भी परीक्षा केंद्र से किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं है. दोनों पालियों में कुल 643 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement