36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा आज से

बनाये गये हैं पांच केंद्र, कदाचार व शांतिपूर्वक परीक्षा संचालन को ले तैयारी पूरी अररिया : माध्यमिक व इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा गुरुवार से जिला मुख्यायल के छह केंद्र पर आयोजित की जायेगी. शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. माध्यमिक के 3455 व इंटरमीडिएट के 368 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल […]

बनाये गये हैं पांच केंद्र, कदाचार व शांतिपूर्वक परीक्षा संचालन को ले तैयारी पूरी

अररिया : माध्यमिक व इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा गुरुवार से जिला मुख्यायल के छह केंद्र पर आयोजित की जायेगी. शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. माध्यमिक के 3455 व इंटरमीडिएट के 368 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा दस से 12 नवंबर तक पांच केंद्रों पर आयोजित होगी. वहीं पहली बार आयोजित की जा रही इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा केवल एक दिन 12 नवंबर को एक केंद्र पर आयोजित होगी.
माध्यमिक परीक्षा के लिए अररिया आजाद एकेडमी, बालिका उच्च विद्यालय, महात्मा स्मारक उच्च विद्यालय आरएस, आदर्श मध्य विद्यालय ककुड़वा व आदर्श मध्य विद्यालय बाजार में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहीं इंटरमीडिएट के लिए केवल एक केंद्र अररिया उच्च विद्यालय को बनाया गया है. डीइओ डॉ फैयाजुर्रहमान ने बताया कि सभी केंद्राधिक्षक को स्वच्छ, शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.
उन्होंने बताया कि केंद्राधीक्षकों द्वारा वीक्षकों की सूची उपलब्ध कराया गया है. जिसे अनुमोदित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि किसी भी सूरत में शिक्षक के अलावा कोई भी वीक्षण कार्य नहीं करेंगे. गड़बड़ी पाये जाने पर केंद्राधीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा की तरह ही कंपार्टमेंटल परीक्षा भी ली जायेगी. परिक्षार्थियों को केंद्र के द्वार पर फ्रीसकिंग कराया जायेगा. प्रवेश पत्र व कलम के अलावा अन्य वस्तुओं को परीक्षा केंद्र पर ले जाने की मनाही होगी. कदाचार करते पकड़े जाने पर तीन वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित करते हुए अर्थदंड भी लगाया जायेगा.
डीइओ ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा जिला प्रशासन के पदाधिकारी व शिक्षा विभाग के पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे. डीइओ श्री रहमान ने अपील की है कि परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त शांतिपूर्वक संचालन कराने के लिए प्रशासन का सहयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें