27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप पर बाइक चालकों ने किया हंगामा

पेट्रोल पंप संचालक पर लगाया मनमानी करने का आरोप अररिया : केंद्र सरकार के द्वारा पांच सौ व एक हजार रुपया का नोट अचानक बंद किये जाने के बाद बुधवार को शहर के एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने पहुंचे सैकड़ों बाइक सवार लोगों ने पंप संचालक पर मनमानी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. […]

पेट्रोल पंप संचालक पर लगाया मनमानी करने का आरोप

अररिया : केंद्र सरकार के द्वारा पांच सौ व एक हजार रुपया का नोट अचानक बंद किये जाने के बाद बुधवार को शहर के एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने पहुंचे सैकड़ों बाइक सवार लोगों ने पंप संचालक पर मनमानी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. आक्रोशित बाइक सवार ने जीरो माइल व चांदनी चौक के बीच स्थित पेट्रोल पंप के आगे प्रदर्शन किया व टायर जला कर विरोध जताया. घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी मो कासिम के नेतृत्व में पहुंची नगर थाना पुलिस को आक्रोशित बाइक सवार को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बाइक सवार का आरोप था कि पंप संचालक द्वारा खुदरा नहीं देने के बहाने पांच सौ या एक हजार रुपये का पेट्रोल लेने का दवाब बनाया जा रहा था.
जबकि पंप संचालक का कहना था कि हर कोई पांच सौ हजार का नोट लेकर पहुंच रहा है, जिसे पांच सौ से कम का पेट्रोल लेने के बाद खुदरा वापस करने में परेशानी हो रही है. चूंकि बैंक बंद रहने के कारण वे खुदरा का इंतजाम नहीं कर पाये थे. सूचना पर एएसपी मो काशीम, पुलिस जवान सलीम व नगर थाना पुलिस जाम स्थल पर पहुंच कर युवकों का समक्षा-बुक्षा कर शांत कराया. तब यातायात शुरू हुआ. इस दौरान जीरो माइल से लेकर चांदनी चौक तक ऑटो, चार चक्का, बाइक व रिक्सा की भीड़ लग गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें