नहर स्थित छठ घाट को खाली करने का पूर्व में प्रशासन ने दिया था निर्देश
Advertisement
नहर किनारे की जमीन को कराया मुक्त
नहर स्थित छठ घाट को खाली करने का पूर्व में प्रशासन ने दिया था निर्देश एसडीओ, एएसपी, कार्यपालक पदाधिकारी व नगर थानाध्यक्ष मौके पर रहे मुस्तैद अररिया : अररिया ब्रांच केनाल स्थित छठ घाट के निरीक्षण के क्रम में पहुंचे एसडीओ ने नहर के पश्चिमी भाग पर सड़क के किनारे दुकानदारों द्वारा अतिक्रमित किये गये […]
एसडीओ, एएसपी, कार्यपालक पदाधिकारी व नगर थानाध्यक्ष मौके पर रहे मुस्तैद
अररिया : अररिया ब्रांच केनाल स्थित छठ घाट के निरीक्षण के क्रम में पहुंचे एसडीओ ने नहर के पश्चिमी भाग पर सड़क के किनारे दुकानदारों द्वारा अतिक्रमित किये गये भूमि को मुक्त कराया गया. इस दौरान विरोध कर रहे दुकानदारों की दुकान का फर्नीचर एसडीओ के आदेश पर जब्त कर लिया गया. जानकारी अनुसार शुक्रवार की सुबह एसडीओ संजय कुमार, एएसपी मो कासिम, कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष आरके चौधरी, उप मुख्य पार्षद गौतम साह आदि शहर के विभिन्न छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान अररिया नहर पर पहुंचे. वहां स्थित छठ घाटों के निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने देखा कि सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है.
हजारों की संख्या में जमा होने वाले छठ व्रतियों की भीड़ को देखते हुए एसडीओ संजय कुमार ने दुकानदारों को नहर की भूमि को खाली करने का पूर्व में ही निर्देश दिया था. इसके बावजूद भी दुकानदार अपने स्थानों पर जमे हुए थे. एसडीओ व नगर प्रशासन ने कुछ लोगों द्वारा मनामानी किये जाने को लेकर नगर थानाध्यक्ष आरके चौधरी के सहयोग से अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराया. दुकानदारों द्वारा लगाये गये टाट, चौकी आदि को नप द्वारा जब्त कर लिया गया.
कहते हैं एसडीओ
इधर एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि छठ घाटों को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश पूर्व में ही दिया गया था. बावजूद कुछ लोगों द्वारा मनमाने तरीके से छठ घाट के आस पास दुकान लगा दिया गया था. इससे छठ घाट पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती. इसलिए एहतियातन अतिक्रमण किये गये भूमि को खाली कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement