जोकीहाट : प्रखंड परिसर के आइटीसी भवन में गुरुवार को बीडीओ अमित कुमार अमन की अध्यक्षता में आवास सहायकों की बैठक की गयी. बैठक में बीडीओ ने आवास सहायकों को अंतिम चेतावनी देते हुए सात नवंबर तक वर्ष 2015-16 में चयनित लाभुकों का मकान निर्माण का फोटो युक्त जांच रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय में जमा करें. ऐसा नहीं करने वाले आवास सहायकों के विरुद्ध आठ नवंबर को बरखास्त करने की अनुशंसा जिला पदाधिकारी को भेज दी जायेगी.
समीक्षा बैठक में लाभुकों को राशि उपलब्ध कराने के बावजूद उनके द्वारा मकान निर्माण नहीं किये जाने को लेकर बगडहरा व केसर्रा पंचायत के आवास सहायक कमरूल होदा व बागनगर पंचायत के आवास सहायक को कड़ी फटकार लगायी. इंदिरा आवास के नाम पर राशि लेकर माकान नहीं बनाने वाले लाभुकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू किये जाने की जानकारी बीडीओ ने दी. उन्होंने बताया कि ऐसे लगभग 515 लाभुकों को उजला नोटिस व लाल नोटिस का तामिला कर दिया गया है.
इंदिरा आवास सहायकों की अंतिम जांच रिपोर्ट आने के बाद वैसे लाभुकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. बैठक में आवास पर्यवेक्षक संजीव कुमार, लेखापाल अजीत कुमार व डाटा ऑपरेटर मनीष कुमार सहित प्रखंड के सभी पंचायतों के आवास सहायक मौजूद थे.