एसएफसी गोदामों की जांच करने पटना से पहुंचे अधिकारी
Advertisement
गोदाम के स्टॉक का लिया लेखा-जोखा
एसएफसी गोदामों की जांच करने पटना से पहुंचे अधिकारी अररिया : पटना से पहुंचे वरीय अधिकारी ने शनिवार को जिला स्थित एसएफसी के खाद्यान्न गोदामों का निरीक्षण कर स्टॉक का लेखा-जोखा लिया. साथ ही उन्होंने एसएफसी के जिला प्रबंधक सहित संबंधित अधिकारियों को स्टॉक संधारण व अन्य बिंदुओं पर महत्वपूर्ण निर्देश दिया. माना जा रहा […]
अररिया : पटना से पहुंचे वरीय अधिकारी ने शनिवार को जिला स्थित एसएफसी के खाद्यान्न गोदामों का निरीक्षण कर स्टॉक का लेखा-जोखा लिया. साथ ही उन्होंने एसएफसी के जिला प्रबंधक सहित संबंधित अधिकारियों को स्टॉक संधारण व अन्य बिंदुओं पर महत्वपूर्ण निर्देश दिया. माना जा रहा है कि जांच की एक वजह पूर्व में हुए रानीगंज खाद्यान्न घोटाला भी है. मिली जानकारी के अनुसार सरकार के निर्देश के अलोक में एसएफसी के एमडी के साथ एक जांच दल राज्य के विभिन्न जिलों में एसएफसी गोदामों का निरीक्षण कर रहा है. इसी क्रम में शनिवार को एसएफसी की विशेष निगरानी टीम के वरीय अधिकारी मो जफर आलम ने जिला मुख्यालय के बाजार समिति प्रांगण स्थित गोदाम संख्या एक व दो का निरीक्षण किया.
बताया जाता है कि निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विभिन्न दस्तावेजों के अलावा भंडार पंजी व उपलब्ध खाद्यान्न का मिलान भी किया. पर प्रथम दृष्टया किसी तरह के गबन या अनियिमतता का मामला सामने नहीं आ पाया. शनिवार को हुई जांच की पुष्टि करते हुए जिला प्रबंधक नाथ गुप्ता ने बताया कि दोनों गोदामों में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पायी गयी. उन्होंने बताया कि निरीक्षी पदाधिकारी ने अनाज लैप्स के मामलों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement