18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा व मुहर्रम कमेटी को किया सम्मानित

क्षेत्रीय रचनात्मक विकास मंच ने किया सम्मानित अररिया : प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गापूजा व मुहर्रम के अवसर पर क्षेत्रीय रचनात्मक विकास मंच फारबिसगंज के तत्वावधान में दुर्गापूजा में प्रतिमा, पंडाल, बिजली, नगर भ्रमण, विसर्जन, शांति व्यवस्था एवं मुहर्रम ताजिया, ताजिया सह झांकी, लाठी खेल प्रदर्शन, शांति व्यवस्था पर आधारित प्रतियोगिता की […]

क्षेत्रीय रचनात्मक विकास मंच ने किया सम्मानित

अररिया : प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गापूजा व मुहर्रम के अवसर पर क्षेत्रीय रचनात्मक विकास मंच फारबिसगंज के तत्वावधान में दुर्गापूजा में प्रतिमा, पंडाल, बिजली, नगर भ्रमण, विसर्जन, शांति व्यवस्था एवं मुहर्रम ताजिया, ताजिया सह झांकी, लाठी खेल प्रदर्शन, शांति व्यवस्था पर आधारित प्रतियोगिता की सफलता पूर्वक आयोजन के लिए मंच द्वारा बुधवार को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नप के मुख्य पार्षद अनुप जयसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. विशिष्ठ अतिथि के रूप में तनवीर अंसारी व रेणु वर्मा उपस्थित थी. समारोह की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ मिश्रा ने की. समारोह का संचालन मंच के संस्थापक सचिव मनोज जयसवाल ने किया.
इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष श्री मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्य अतिथि को शॉल व टोपी तथा स्वतंत्रता संग्राम के सात शहीदों की स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया. समारोह को संबोधित करने वालों में मुहर्रम कमेटी में वाहिद अंसारी, गालिब आजाद, रेणु वर्मा, गुडु मीर, शमीम अंसारी, प्रेम पंडिया, अनंत झा, मुमताज अंसारी शामिल थे. समारोह का संचालन करते हुए मंच के सचिव मनोज जयसवाल ने कहा कि मंच द्वारा विभिन्न अवसर पर इस तरह का अयोजन का समाज में रचनात्मक कार्यों के माध्यम से लोगों को अच्छे के प्रति प्रेरित कर प्रेम व सद्भाव बनये रखने का प्रयास किया जाता है. मंच द्वारा दुर्गापूजा व मुहर्रम के अवसर पर बेहतर साफ-सफाई के लिए नप के मुख्य पार्षद, विधि व्यवस्था व पुलिसिंग के लिए थाना प्रभारी मुकेश कुमार साहा को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें