36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला ने ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म

जोगबनी : बुधवार को अपने ससुराल जलालगढ़ से अपने मायके नेपाल लौटने के क्रम एक महिला ने जोगबनी स्टेशन आने पर ट्रेन की बोगी में ही नवजात को जन्म दिया. मझारे मौरंग नेपाल की रहने वाली महिला गुड्डी देवी पिता रामविलास सिंह की शादी जलालगढ़ वार्ड संख्या तीन निवासी कालू चौहान से हुई है. महिला […]

जोगबनी : बुधवार को अपने ससुराल जलालगढ़ से अपने मायके नेपाल लौटने के क्रम एक महिला ने जोगबनी स्टेशन आने पर ट्रेन की बोगी में ही नवजात को जन्म दिया. मझारे मौरंग नेपाल की रहने वाली महिला गुड्डी देवी पिता रामविलास सिंह की शादी जलालगढ़ वार्ड संख्या तीन निवासी कालू चौहान से हुई है.

महिला जलालगढ़ से सवारी गाड़ी संख्या 35755 से जोगबनी लौट रही थी. लेकिन गाड़ी के जोगबनी पहुंचने पर उतरने के क्रम में महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया, जहां रेल प्रशासन ने स्थानीय नर्स आरती तथा किरण की मदद से महिला का प्राथमिक इलाज करवाया तथा महिला तथा नवजात शिशु को एंबुलेंस से उसके मायके तक पहुंचाया. इस कार्य में रेल थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, श्याम यादव, घनश्याम पासवान,नवीन कुमार, टीटीइ, रामकुमार भगत तथा पोलियो सुपरवाइजर रामसेवक मिस्त्री ने भरपूर सहयोग दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें