पर्व-त्योहार. दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी
Advertisement
आपातकालीन सेवा रहेगी जारी
पर्व-त्योहार. दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी िजले में दुर्गापूजा व मुहर्रम को शांतिपूर्ण माहौल संपन्न कराने को लेकर िजला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. अररिया : दुर्गा पूजा व मुहर्रम के मौके पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सूचना संकलन के महत्व को देखते हुए जिला व अनुमंडल […]
िजले में दुर्गापूजा व मुहर्रम को शांतिपूर्ण माहौल संपन्न कराने को लेकर िजला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.
अररिया : दुर्गा पूजा व मुहर्रम के मौके पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सूचना संकलन के महत्व को देखते हुए जिला व अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं. ताकि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराया जा सके. प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई का इंतजाम किया गया है. जिलावासी जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06453-222309 पर अपने क्षेत्र में हो रही किसी गतिविधि की जानकारी दे सकेंगे.
एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार को जिला नियंत्रण कक्ष का प्रभारी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा अररिया अनुमंडल के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06453-222070 व फारबिसगंज अनुमंडल के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06455-222596 पर संबंधित क्षेत्र के लोग अपने क्षेत्र से जुड़ी किसी भी संदेहास्पद गतिविधियों से जुड़ी जानकारी साझा कर सकेंगे.
चुस्त रहेगी अग्निशमन कार्यालय की व्यवस्था
दुर्गा पूजा व मुहर्रम के मौके पर आग से बचाव के लिए अग्निशमन कार्यालय ने भी पूख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है. सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता उस ओर प्रस्थान कर जायेगा. पूजा पंडालों की भी अग्निशमन कार्यालय द्वारा जांच की जा रही है. जिला अग्निशमन पदाधिकारी राम विलास पांडेय ने बताया कि पूजा पंडाल बनाने को ले बीते 30 सितंबर को पूजा कमेटी के लोगों के साथ बैठक की गयी थी. इसमें उन्हें निर्देश दिया गया था कि वे आपात स्थिति के लिए पूजा पंडाल में अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था रखेंगे. लेकिन जांच के दौरान यह पाया जाता है कि निर्देश के बाद भी यदि किसी पूजा कमेटी द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया गया है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी.
इलाज की रहेगी मुकम्मल व्यवस्था
दुर्गा पूजा से लेकर मुहर्रम की समाप्ति तक स्वास्थ्य विभाग ने इलाज की मुकम्मल तैयारी की है. मरीजों की सुविधा के लिए सदर अस्पताल में आपातकालीन सेवा हर वक्त उपलब्ध रहेगी. यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ एनके ओझा ने दी. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल के अलावा जिले के सभी पीएचसी में भी एंबुलेस सेवा दुरूस्त किया गया है. इसके अलावा सदर अस्पताल में भी एक विशेष एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा चिकित्सकों की छुट्टी रद्द कर दिये जाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं का भंडार सुरक्षित कर दिया गया है.
आपातकालीन नंबर
अग्निशमन कार्यालय- 9155005823
सहायक विद्युत अभियंता अररिया- 9933425456
जिला नियंत्रण कक्ष- 06453-222309
अनुमंडल नियंत्रण कक्ष -06453-222070
फारबिसगंज अनुमंडल नियंत्रण कक्ष – 06455-222596
एंबुलेंस सेवा-102
डीएम- 9431228200
एसपी-9431800002
एसडीओ अररिया- 9473191367
एएसपी अररिया-9431800045
डीएसपी फारबिसगंज- 9431800044
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement