बस हादसे में मृतक मुन्ना गुप्ता सिलीगुड़ी निवासी व बाइक हादसे में मृतक विवेक यादव का था गैयारी निवासी
अररिया : अररिया पूर्णिया मुख्य मार्ग एनएच 57 पर दो अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. बुधवार की देर शाम रामपुर मुशहरी चौक पर हुई पहली घटना में एतियाना बस और ट्रक की टक्कर हो गयी. घटना में बस सवार सिलीगुड़ी निवासी मुन्ना गुप्ता की मौत हो गयी. बस पर सवार अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आयी.
बताया जाता है कि बस पर सवार सभी लोग यूपी के गाजीपुर जिला से एक बारात से लौट रहे थे. घटना में घायल तीन लोगों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रेफर कर दिया गया है.
दूसरी घटना बुधवार की रात रामपुर चौक के पास हुई. एक बाइक सवार टाटा 407 की चपेट में आ गया. इस घटना में बाइक सवार की मौत हो गयी. मृत बाइक सवार की पहचान गैयारी निवासी विवेक यादव 35 वर्ष के रूप में हुई. घटना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया व शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.