बच्चों को अपने साथ ले गये थे ससुरालवाले
Advertisement
ट्रेन से कट कर महिला ने दी जान
बच्चों को अपने साथ ले गये थे ससुरालवाले बच्चों से जुदा होने का सदमा बरदाश्त नहीं सकीं मां अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के वार्ड संख्या चार की है घटना अररिया : ससुराल वालों द्वारा अपने बच्चों को लेकर जाने के कारण सदमे से ग्रसित मां ने ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी. यह […]
बच्चों से जुदा होने का सदमा बरदाश्त नहीं सकीं मां
अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के वार्ड संख्या चार की है घटना
अररिया : ससुराल वालों द्वारा अपने बच्चों को लेकर जाने के कारण सदमे से ग्रसित मां ने ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी. यह घटना आरएस ओपी थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना पर पहुंची रेल थाना पुलिस महिला के क्षत-विक्षत शव को अपने साथ लेकर जोगबनी चली गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना शनिवार की देर शाम की है़
जानकारी अनुसार, अररिया आरएस वार्ड संख्या चार निवासी अशोक यादव ने अपनी बेटी सोनी देवी की शादी कटिहार जिला अंतर्गत मनिहारी थाना के मिर्जापुर गांव में जयप्रकाश यादव से करायी थी. सोनी देवी दो बच्चे की मां थी़ पति परदेश में रह कर कमाता है़ सोनी अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके में रह रही थी़
शनिवार को ससुराल से कुछ लोग आये और सोनी के दोनों बच्चों को लेकर मनिहारी चले गये. इस दौरान सोनी बच्चे को ले जाने से मना कर रही थी़ इससे सोनी आहत हो गयी और सदमे को बरदाश्त नहीं कर सकी.
इस दौरान जोगबनी से कटिहार जा रही ट्रेन संख्या 55741 के आगे कूद कर उसने अपनी जान दे दी़ घटना अररिया आरएस उच्च विद्यालय से सटे पूरब की है़ घटना की जानकारी मिलने पर आरएस ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती सदल-बल घटनास्थल पर आये. घटना की सूचना मृतका के परिजनों के साथ रेल थानाध्यक्ष जोगबनी को दी गयी. आरएस ओपी पुलिस ने शव को रेल थानाध्यक्ष जोगबनी को दिया़
रेल थाना पुलिस शव को कब्जे में लिया़ आरएस ओपी अध्यक्ष प्रभाकर
भारती ने बताया कि मामला रेल पुलिस का है़ मामले को ले कांड रेल पुलिस थाना में दर्ज होगा़ बावजूद घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है़ नप के उपमुख्य पार्षद सह वार्ड संख्या चार के नगर पार्षद गौतम कुमार साह ने बताया कि अज्ञात कारणों से सोनी ससुराल जाना नहीं चाहती थी़ इसको ले कई बार पंचायत भी हुई थी. घटना बेहद दु:खद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement