आरडीडीइ की कार्रवाई पर लगा प्रश्न चिह्न
Advertisement
अवैध नियुक्ति मामले में दो शिक्षिकाएं बरखास्त
आरडीडीइ की कार्रवाई पर लगा प्रश्न चिह्न अररिया : निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा वर्ष 1980 में राजकीय विद्यालयों में की गयी शिक्षक नियुक्तियों की वैधता की जांच सीबीआइ से करायी गयी थी. जांच के दौरान नियुक्तियों में अनियमितता पायी गयी़ इस अनियमितता के घेरे में जिले के तीन शिक्षिका आ गयी़ं निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरबी […]
अररिया : निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा वर्ष 1980 में राजकीय विद्यालयों में की गयी शिक्षक नियुक्तियों की वैधता की जांच सीबीआइ से करायी गयी थी. जांच के दौरान नियुक्तियों में अनियमितता पायी गयी़ इस अनियमितता के घेरे में जिले के तीन शिक्षिका आ गयी़ं निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरबी चौधरी ने पत्र संख्या 1654 दिनांक 19 दिसंबर 14 के आलोक में इन शिक्षिकाओं को पद मुक्त करने का निर्देश शिक्षा उप निदेशक पूर्णिया को दिया था़ शिक्षा उप निदेशक पूर्णिया ने जिले के तीन शिक्षिकाओं में से दो शिक्षिकाओं को पद मुक्त कर दिया़ परंतु एक शिक्षिका शामीमा खातून अब भी नौकरी में बनी हुई है.
ये शिक्षण प्रशिक्षण विद्यालय फारबिसगंज स्थित पाठशाला में अभी कार्यरत हैं, जिन्हें अब तक बरखास्त नहीं किया जाना शिक्षा उपनिदेशक पूर्णिया की कार्रवाई पर प्रश्न चिह्न लगा रहा है. जबकि विभाग द्वारा कार्रवाई के लिए भेजी गयी सूची में क्रमांक 28 में शमीमा खातून का नाम दर्ज है़ इधर शिक्षा उपनिदेशक पूर्णिया चंद्र प्रकाश मिश्र ने बताया कि 30 अगस्त 2016 की बैठक द्वारा उनको सूची उपलब्ध करायी गयी थी उसमें उक्त शिक्षिका का नाम शामिल नहीं था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement