एक पल्सर बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
Advertisement
अपराधियों ने व्यवसायी से लूटे 92 हजार रुपये
एक पल्सर बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम शहर के मार्केटिंग यार्ड मोड़ पर विक्रांत चौक के समीप हुई घटना पीड़ित व्यवसायी ने फारबिसगंज थाना में दिया आवेदन फारबिसगंज : फारबिसगंज में एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने जोगबनी के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी से पिस्टल दिखा कर 92 हजार रुपये […]
शहर के मार्केटिंग यार्ड मोड़ पर विक्रांत चौक के समीप हुई घटना
पीड़ित व्यवसायी ने फारबिसगंज थाना में दिया आवेदन
फारबिसगंज : फारबिसगंज में एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने जोगबनी के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी से पिस्टल दिखा कर 92 हजार रुपये लूट लिये. पीड़ित व्यवसायी स्थानीय सुल्तान पोखर वार्ड संख्या चार निवासी अमित कुमार सिंह पिता रामपाल सिंह ने स्थानीय थाना में आवेदन दे कर घटना की जानकारी दी. पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि वे जोगबनी में न्यू सनराईज रोड लाइंस नामक ट्रांसपोर्ट के प्रोपराईटर हैं. बुधवार को उन्होंने स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक के सदर रोड शाखा से 91 हजार 700 सौ रुपये निकासी की. इसके बाद वे घर चले गये. भोजन कर लगभग तीन बजे जोगबनी जाने के लिए पैदल ही राशि से भरा
थैला हाथ में ले कर सुभाष चौक के लिए निकले. पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि जैसे ही वे मार्केटिंग यार्ड मोड़ विक्रांत चौक के समीप पहुंचे कि पीछे से एक बिना नंबर के काले लाल रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने आकर पिस्टल सटा दिया. अपराधियों ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी तथा गाली देते हुए राशि से भरा थैला हाथ से छीन कर कोठीहाट की तरफ भाग निकले. पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि दोनों अपराधियों में से एक ने हेलमेट पहन रखा था.
जबकि पीछे बैठा अपराधी बिना हेलमेट के ही था़ इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच एवं अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने बताया कि पीड़ित व्यवसायी द्वारा आवेदन दिया गया है़ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की विभिन्न बिंदुओं पर जांच करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement