17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इधर गड्ढे में डूबने से दो बच्चियों की मौत

दिघलबैंक : प्रखंड के करूवामनी पंचायत अंतर्गत पोठीमारी गांव के दो बच्चियों की मौत पानी में डूबने से हो गयी. घटना दिन के दो बजे की है. इस घटना की जानकारी मिलते ही लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि […]

दिघलबैंक : प्रखंड के करूवामनी पंचायत अंतर्गत पोठीमारी गांव के दो बच्चियों की मौत पानी में डूबने से हो गयी. घटना दिन के दो बजे की है. इस घटना की जानकारी मिलते ही लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव की

गड्ढे में डूबने…
कुछ बच्ची घास काटने के लिए गांव के नजदीक ही खेतों में गयी थी, लौटते समय दो लड़की मिन्नत 14 वर्ष पिता मो जुबेर आलम, दिल अफरोज 12 वर्ष पिता शलमुद्दीन दोनों पोठीमारी निवासी का पैर पिछल गया और वह दोनों पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी जब तक लोग मदद के लिए पहुंचता तब तक उन दोनों की मौत हो चुकी थी. लोगों ने दोनों को पानी से बाहर निकाला. स्थानीय मुखिया अब्दुल जमीन ने दोनों को पानी से बाहर निकाला़
स्थानीय मुखिया अब्दुल मजीद ने एंबुलेंस पर उन दोनों बच्चियों को स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक लाया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डाॅ रविंद्र कुमार ने उसे जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना को लेकर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. समाचार प्रेषण तक दिघलबैंक-गंधर्वडांगा थाना स्वास्थ्य केंद्र पहुंच चुका था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें