ग्रामीण व मछुआरे ने दो बच्चों की बचायी जान
Advertisement
कमला नदी में डूबने से तीन की मौत स्नान करने के दौरान हुआ हादसा
ग्रामीण व मछुआरे ने दो बच्चों की बचायी जान फारबिसगंज : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सैफगंज पंचायत के शंकरपुर गांव में अवस्थित कमला नदी में गुरुवार को स्नान करने के दौरान तेज धार में बहने के कारण डूबने से गांव के ही तीन बच्चों की मौत हो गयी. ग्रामीणों व मछुआरों ने तत्परता दिखाते हुए […]
फारबिसगंज : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सैफगंज पंचायत के शंकरपुर गांव में अवस्थित कमला नदी में गुरुवार को स्नान करने के दौरान तेज धार में बहने के कारण डूबने से गांव के ही तीन बच्चों की मौत हो गयी. ग्रामीणों व मछुआरों ने तत्परता दिखाते हुए नदी की तेज धारा में बह रहे दो
कमला नदी में….
बच्चों की जान बचायी. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि शंकरपुर गांव के वार्ड संख्या दो के कई बच्चे गुरुवार को स्नान करने के लिए गांव के पास ही बहनेवाली कमला नदी में गये. सभी स्नान कर रहे थे तभी वे नदी की गहरी जलधारा की तरफ चले गये. पांच बच्चों को डूबता देख अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो शोर सुनते ही जमा हुए ग्रामीणों ने मछुआरों के सहयोग से पांचों बच्चों को नदी से बाहर निकालने का प्रयास किया. उनके प्रयासों से नदी से दो बच्चे रिया कुमारी पिता अरविंद मंडल व दिव्य प्रकाश पिता सनोज मंडल को सुरक्षित निकाल लिया गया,
जबकि प्रिंस कुमार (10) पिता अरविंद मंडल, शिवम कुमार(10) वर्ष पिता अजित कुमार मंडल, छोटू कुमार पिता कमल किशोर मंडल के शव को बड़ी मशक्कत के बाद नदी से निकाला गया. परिजन शव को लेकर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचे गये. वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि तीनों बालक मध्य विधालय शंकरपुर के छात्र हैं. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी अजित कुमार सिंह,
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, अनि प्रदीप चांद, हलका कर्मचारी राजेश कुमार शशि, पंचायत सचिव भरत प्रसाद यादव, मुखिया दयानंद राम, पैक्स अध्यक्ष रंजन मंडल, जिप सदस्य कलवी देवी, सरपंच रामानंद पासवान, पंसस ज्ञानचंद ऋषिदेव व अन्य लोगों ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिजनों को संत्वाना दी. इधर, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है़
घटना दुखदायी है. लेकिन सीओ को निर्देश दिया गया है कि सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई को जल्द से जल्द पूरा कर मृत बच्चों के परिजनों को सरकार के द्वारा प्रदत्त अनुदान राशि के चार-चार लाख रुपये का चेक भी अविलंब प्रदान किया जाये.
अनिल कुमार, एसडीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement