17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच में हो रहे चौंकाने वाले खुलासे

अररिया : जिले में हुए छात्रवृत्ति घोटाले की जांच का सिलसिला सोमवार को भी जारी दिखा. एक तरफ जहां जांच दल में शामिल दो लिपिक संचिकाओं को खंघालते हुए नजर आये. वहीं बताया जाता है कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक मंडल सहित कुछ अन्य अधिकारियों को भी डीएम हिमांशु […]

अररिया : जिले में हुए छात्रवृत्ति घोटाले की जांच का सिलसिला सोमवार को भी जारी दिखा. एक तरफ जहां जांच दल में शामिल दो लिपिक संचिकाओं को खंघालते हुए नजर आये. वहीं बताया जाता है कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक मंडल सहित कुछ अन्य अधिकारियों को भी डीएम हिमांशु शर्मा ने जांच की जिम्मेदारी सौंपी है.

मिली जानकारी के अनुसार जांच के क्रम में हैरत में डालने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. अब तक ये तो स्पष्ट हो चुका है कि कुर्साकांटा व अररिया सहित अन्य प्रखंडों में दर्जनों ऐसे विद्यलय चिह्नित हो रहे हैं जहां बच्चों की अत्यधिक संख्या बता कर छात्रवृत्ति के नाम पर राशि का गबन किया गया है. कुछ विद्यालय ऐसे हैं जहां छात्रों की संख्या इस हद तक बढ़ा कर भेजी गयी कि कोई भी विश्वास नहीं करे. ऐसा ही एक मामला अररिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गरगद्दी का है.

मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय कि प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रवृत्ति की राशि के लिए दूसरी अधियाचना भेजी गयी. इस अधियाचना में कहा गया कि पहली अधियाचना में नामांकित बच्चों की संख्या भूलवश कुछ कम हो गयी थी. लिहाजा अतिरिक्त 1838 बच्चों के लिए राशि भेजी जाये. दिलचस्प ये कि अधियाचना में अंकित बच्चों की संख्या पर न तो अग्रसारित करने वाले अधिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और न ही जिला कल्याण प्रशाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोई संदेह जताया. बिना किसी जांच परख के मांगी गयी राशि भेज दी गयी.

किस पर कितनी राशि के गबन का है आरोप
विद्यालय प्रधानाध्यापक नामांकित छात्र कुल राशि गबन की राशि
प्राथमिक विद्यालय मरातीपुर रेखा विश्वास 186+696 4,05,900 3,40,200
नवसृजित प्रा विद्यालय कोठी हाट टोला संतोष कुमार सिंह 122+696 3,92,400 3,46,200
उत्क्रमित म विद्यालय चिकनी बजरंग लाल रजक 304+261 3,53,400 1,74,300
नवसृजित प्रा विद्यालय बालचंद मंडल टोला प्रमोद कुमार मंडल 178+696 4,18,500 3,47,700
नवसृजित प्रा वि पासवान टोला डोहवाबाड़ी मृत्युंजय आनंद 201+696 4,23,600 3,46,200
प्रा वि डुमरिया मुसलिम टोला मो हुसैन अहमद 287+696 4,35,900 3,46,200
प्रा वि रामशरण साह महतो टोला प्रकाश कुमार भारती 133+696 3,66,000 3,13,500
नव सृजित प्रा विद्यालय धुनिया टोला के बीच जय प्रकाश मंडल 201+696 4,23,600 3,46,200
तीन प्रधानाध्यापकों ने निजी खाते में मंगवा ली राशि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें