22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करी की सखुआ लकड़ी वैन समेत जब्त

किशनगंज: पौआखाली : गुरुवार की सुबह सुखानी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल की सूझ-बूझ से थाना क्षेत्र के गंभीरगढ़ जमुना पुल के समीप एनएच 327ई पर बेशकीमती सखुआ लकड़ी से लदे एक पिकअप वैन को जब्त करने में कामयाबी मिली है. जब्त पिकअप वैन में 12 पीस सखुआ लकड़ी बरामद की गयी है. किंतु इस कामयाबी […]

किशनगंज: पौआखाली : गुरुवार की सुबह सुखानी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल की सूझ-बूझ से थाना क्षेत्र के गंभीरगढ़ जमुना पुल के समीप एनएच 327ई पर बेशकीमती सखुआ लकड़ी से लदे एक पिकअप वैन को जब्त करने में कामयाबी मिली है. जब्त पिकअप वैन में 12 पीस सखुआ लकड़ी बरामद की गयी है. किंतु इस कामयाबी से पहले पिकअप वैन चालक ने दुःसाहस का परिचय देते हुए पुलिस जीप को पीछे से ठोकर मारकर फरार होने की नाकाम कोशिश की जिसमें सुखानी पुलिस जीप के पिछले हिस्से में थोड़ी स्क्रैच आ गयी.

बताया जाता है कि वैन की रफ्तार अगर तेज रहती तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. चालक की इस हरकत से एक्शन में आते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल पुलिस दल के जवानों के साथ चालक को पकड़ने की कोशिश में जीप से उतरे ही थे कि इतने में चालक पिकअप वैन से छलांग लगाते हुए नदी में कूद गया और तैर कर हो फरार होने में कामयाब रहा. इस घटना के बाद एसपी की क्राइम मीटिंग में भाग लेने पहुंचे थानाध्यक्ष मंडल ने घटना की जानकारी एसपी राजीव मिश्रा को देते हुए उनके आदेश पर देर शाम प्रतिबंधित सखुआ लकड़ी से लदे जब्त पिकअप वैन संख्या डब्ल्यूबी 73बी 9662 पर भादवि की धारा 389, 414 की एवं 41,42 वन अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें