किशनगंज : खलील ने जिस पत्नी को सुख सुविधा देने के लिए गुजरात जाकर लगातार दो वर्षों तक कड़ी मेहनत की. पाई-पाई जोड़ कर जमा किये. रुपये लेकर जब वह घर लौटा तो देवर से अवैध संबंध के कारण पत्नी ने उसी के द्वारा कमाये रुपये से सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी. हत्या के बाद पत्नी ने ही अपने पति की हत्या को लेकर टेढ़ागाछ थाने में कांड संख्या 62/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज करवायी. टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष सुभाष मंडल ने जब हत्या का अनुसंधान शुरू किया तो मामले में शामिल अपराधी शाहिद को गिरफ्तार किया़ शाहिद ने मामले से परदा उठाया तो पुलिस भी सन्न रह गयी़ इसके बाद पुलिस ने पत्नी अंजली खातून एवं मृतक के भाई अकिल को भी गिरफ्तार कर लिया़
हत्या के लिए सुपारी लेने वाले अपराधी सुभान उर्फ सुभानू, नेपाली उर्फ मायानंद यादव एवं तालीम अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है़ भाई और पत्नी की साजिश का शिकार हुआ खलील अब इस दुनिया में नहीं है़ परंतु पत्नी और भाई के द्वारा रचे गये साजिश का खुलासा जब पुलिस ने किया तो लोगों का रिश्ते पर से विश्वास ही उठ गया है़ मामला जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र का है़ विगत पांच सितंबर को हुई इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि लगभग 10 वर्ष पूर्व मृतक खलील और मंजली खातून का निकाह हुआ था़ इन दोनों का 9 वर्ष का बेटा और 7 एवं 5 वर्ष की दो बेटी है़ खलील गुजरात के अहमदाबाद में नौकरी करता था. लगभग वर्ष में एक बार पत्नी व बच्चों के लिए रुपये कमा कर घर आता था़ इसी दौरान मंजली खातून का अपने पति के छोटे भाई अकील से अवैध संबंध हो गया़
खलील गुजरात से आता तो 15 दिन से महीना दिन रहता फिर चला जाता था़ पिछली बार गुजरात जाने के बाद चार माह पूर्व 2 वर्षों के बाद घर लौटा था़ इस बार खलील अच्छा खासा रुपया कमा कर लौटा था और उसकी इच्छा थी कि अब वह यहीं रह कर कोई छोटा-मोटा धंधा करेगा. मंजली एवं अकिल को लगा कि उनके अवैध संबंध के बीच खलील अब दीवार बन जायेगा तो पत्नी ने देवर के साथ मिल कर इलाके के ही तीन कुख्यात अपराधी दिघली निवासी सुभान नेपाली, तालीम (सुभाई का भाई ) एवं शाहिद को 82 हजार रुपये में पति की हत्या की सुपारी दे दी़ हत्या करने की रात दो सितंबर को पत्नी ने पति खलील को धोखे से नींद की दवा खिला दी. खलील जब बेसुध हो गया तो भाई अकील चारों अपराधी के साथ मिल कर उसे उठा कर घर से दूर ले गया और धारदार हथियार से हत्या कर दी.