छत्तरगाछ : पोठिया तथा ठाकुरगंज प्रखंड के लाखों की आबादी को पश्चिम बंगाल के इसलामपुर तक जोड़ने वाली लगभग 14 किमी आरइओ सड़क के चौड़ीकरण का मामला एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है़ स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि सड़क का चौड़ीकरण कार्य जल्द नहीं हुआ तो हम लोग आंदोलन करने को विवश हो जायेंगे़ प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र का सबसे व्यस्ततम सड़क चिचुआबाड़ी मोड़ से एनएच31 इस्लामपुर को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण का मामला ग्रामीणों द्वारा पिछले कई वर्षों से स्थानीय विधायक, सांसद सहित संबंधित विभाग से मांग की जा रही है़
विडंबना ही कहा जाये कि आज तक इस ओर कोई भी सकारात्मक पहल नहीं किया गया है़ स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में वाहन चलने से सड़क काफी व्यस्त रहता है़ सड़क की चौड़ीकरण कम होने से बरसात के दिनों में जल जमाव के कारण दोनों साइड कीचड़मय हो जाती है, जिस कारण खास कर क्रॉसिंग के दौरान दोपहिया वाहनों के लिए परेशानियों का सबब बन जाता है तथा वाहन चालकों को कोई भी अप्रिय घटना घटने का डर सताते रहता है़
हालांकि पूर्व में वाहनों की क्रॉसिंग के दौरान कई घटनाएं घट चुकी है़ यहां बता दें कि चिचुआबाड़ी मोड़ से पोठिया तक सात किमी पीडब्लूडी तथा पोठिया से एनएच31 तक 7 किमी आरइओ अंतर्गत आता है़ परंतु विभागीय उदासीनता तथा विधायक व सांसद के लापरवाही के कारण आज तक सड़क का चौड़ीकरण कार्य नहीं हो पाया है़ पोठिया के एक दर्जन पंचातय के हजारों की आबादी को उक्त सड़क प्रखंड मुख्यालय से जोड़ती है़ ग्रामीणों ने एक बार फिर स्थानीय विधायक, सांसद एवं संबंधित विभाग सहित जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क की चौड़ीकरण किये जाने की मांग की है़