ताराबाड़ी : राबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेगना चौक पर बुधवार की रात अगलगी में एक गुमटी जल गयी. इसमें लगभग दो लाख रुपये का समान नष्ट हो गया. दुकानदार ने इस संबंध में थाना को लिखित सूचना दी है. आवेदन में आशंका जाहिर कि है कि अज्ञात लोगों ने उसकी गुमटी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी है. दुकानदार कन्हैया प्रसाद साह अपने दुकान के कुछ ही दूरी पर घर में सोये हुए थे. आग लगने के बाद जब हल्ला हुआ तो देखा कि गुमटी जल रहा है.
गुमटी में रखा फ्रिज, पंखा, सोलर, बिजली मीटर, स्टेवलाइजर, नकद पांच हजार रुपये समेत जमीन का दस्तावेज जल गया. दुकानदार कन्हैया साह ने कहा कि पत्नी कंचन देवी के नाम से बैंक से ऋण लेकर दुकान खोला था. अगलगी की लिखित सूचना पीड़ित ने ताराबाड़ी थाना पुलिस को दे दी है. घटना की सूचना मिलते ही ताराबाड़ी थाना के एएसआइ त्रिलोकी नाथ यादव ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली.