अररिया : पलासी थाना क्षेत्र के पेचेली पेरखाखोड़ी गांव के तंजीम हत्या कांड मामले में दो नामजद अभियुक्तों को पलासी थाना पुलिस ने दो दिनों के रिमांड पर लिया है़ दोनों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था़ बीते 10 अगस्त से लापता तंजीम का सिरकटा शव 13 अगस्त को बैरगाछी ओपी क्षेत्र के रहिका टोला बेलवा के समीप पनार नदी से बरामद किया गया था़ इस मामले में पलासी थाना कांड संख्या 170/16 दर्ज है़
इसी मामले के दो अन्य नामजद जमशेद पिता अब्बास व अफरोज पितापद रसीद रामपुर बुधेश्वरी गांव के रहने वाले ने न्यायालय में आत्मसर्पण कर दिया था़ जिसे पलासी पुलिस ने मंगलवार को आवश्यक पूछताछ के लिए न्यायालय से दो दिनों के रिमांड पर लिया है़ उसे अभी नगर थाना पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है़ पलासी थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक श्याम किशोर यादव ने इसकी पुष्टि की है़