मौके पर पहुंचे विधायक ने परिजनों को दी सांत्वना.
Advertisement
सिलिंडर फटने से युवक की मौत
मौके पर पहुंचे विधायक ने परिजनों को दी सांत्वना. जोगबनी : जोगबनी हाइ स्कूल चौक पर सोमवार को हवा सिलिंडर फटने से एक युवक की मौत हो गयी, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि दोनों को विराटनगर के न्यूरो हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां 22 वर्षीय पवन राम पिता योगेन्द्र राम […]
जोगबनी : जोगबनी हाइ स्कूल चौक पर सोमवार को हवा सिलिंडर फटने से एक युवक की मौत हो गयी, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि दोनों को विराटनगर के न्यूरो हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां 22 वर्षीय पवन राम पिता योगेन्द्र राम महेश्वरी वार्ड नंबर 17 को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहां से लौटने के बाद परिजन युवक के शव को जोगबनी में रख कर धरना पर बैठ गये. उनका आरोप था कि घटना के बाद पुलिस युवक को अस्पताल भेजे जाने की बजाय मृत समझ कर कागजी खानापूर्ति करने में जुट गयी. यदि समय पर पुलिस उसे अस्पताल भेजती तो उसकी जान बच सकती थी. वहीं पुलिस के अनुसार युवक की मौत मौके पर हो गयी थी.
परिजन मुआवजे की भी मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर जोगबनी थाना पुलिस के अलावा फारबिसगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले का जायजा ली. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक भी जोगबनी पहुंचे और परिजनों को समझा कर मामले का निष्पादन किया. विधायक मृतक के परिजनों के घर गये और ढांढ़स बंधाया. विधायक ने मुआवजे के मुद्दे पर डीएम से बात की. डीएम ने दूरभाष पर एक लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया. घटना में घायल 20 वर्षीय रूपेश राम पिता रामदेव राम खजूरबाड़ी को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए विराटनगर न्यूरो हॉस्पीटल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. मौके पर अनवर राज भी पहुंचे व परिजनों को सांत्वना दी. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि सिलिंडर बहुत ही जर्जर स्थिति में था. अगर समय रहते इस पर ध्यान दिया जाता, तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता. मो मुमताज के मोटर गैरेज में यह घटना घटी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement