17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज लहरायेगा तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस . नेताजी स्टेडियम में सज कर तैयार अररिया : स्वतंत्रता दिवस के दिन सोमवार को झंडोत्तोलन के लिए मुख्य समारोह स्थल नेता जी सुभाष स्टेडियम सज धज कर तैयार है. सुबह नौ बजे डीएम हिमांशु शर्मा तिरंगा फहरायेंगे. मुख्य समारोह के बाद कलेक्ट्रेट व कुछ अन्य सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तलन का कार्यक्रम निर्धारित […]

स्वतंत्रता दिवस . नेताजी स्टेडियम में सज कर तैयार

अररिया : स्वतंत्रता दिवस के दिन सोमवार को झंडोत्तोलन के लिए मुख्य समारोह स्थल नेता जी सुभाष स्टेडियम सज धज कर तैयार है. सुबह नौ बजे डीएम हिमांशु शर्मा तिरंगा फहरायेंगे. मुख्य समारोह के बाद कलेक्ट्रेट व कुछ अन्य सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तलन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. स्वतंत्रता दिवस के समारोह के लिए विधि व्यवस्था व सुरक्षा का संपूर्ण प्रभार सदर एसडीओ व एएसपी को सौंपा गया है. कार्यक्रम के मुताबिक सुबह की शुरूआत स्कूली बच्चों द्वारा निकाले जाने वाले प्रभात फेरी से होगी. फिर मुख्य समारोह स्थल पर ही झंडोत्तोलन के बाद स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह का आयोजन होगा. साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिया जायेगा.
दो बजे से क्रिकेट मैच : 15 अगस्त को निर्धारित क्रिकेट मैच अपराहन दो बजे से शुरू होगा. मैच प्रशासन एकादश व अररिया एकादश के बीच खेला जायेगा. वहीं शाम पांच बजे से टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शुरू होगा.
प्रभारी मंत्री का कार्यक्रम स्थगित : स्वतंत्रता दिवस के दिन मुख्य समारोह स्थल नेता जी सुभाष स्टेडियम में जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ही झंडोत्तोलन करेंगे. प्रभारी मंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित हो गया है. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा वितरित निमंत्रण पत्र में प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव का नाम ही अंकित है. पर बताया जाता है कि कुछ अन्य व्यस्तताओं के कारण प्रभारी मंत्री का प्रोग्राम रद्द हो गया है. इसकी पुष्टि डीएम ने भी की है.
झंडोत्तोलन कार्यक्रम
मुख्य समारोह : सुबह 09 बजे
समाहरणालय : सुबह 10 बजे
अनुमंडल पुलिस कार्यालय : 10:15
सदर एसडीओ कार्यालय : 10:20
महादलित टोले : 11:20
क्रिकेट मैच : अपराहन 02 बजे
सांस्कृतिक कार्यक्रम : शाम 05 बजे
सज धज कर तैयार सुभाष स्टेडियम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें