36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्‍चों को जरूर भेजें विद्यालय

सम्मान समारोह. डीइओ ने कार्यक्रम को सराहा, अभिभावकों से की अपील अररिया : सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डीइओ फैयाजुर्रहमान ने कहा कि सम्मान पाकर प्रतिभाएं और भी निखरती हैं. उन्होंने दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों के टॉपर छात्रों का सम्मानित करने के प्रभात खबर के प्रयास को सराहा. डीइओ ने […]

सम्मान समारोह. डीइओ ने कार्यक्रम को सराहा, अभिभावकों से की अपील
अररिया : सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डीइओ फैयाजुर्रहमान ने कहा कि सम्मान पाकर प्रतिभाएं और भी निखरती हैं. उन्होंने दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों के टॉपर छात्रों का सम्मानित करने के प्रभात खबर के प्रयास को सराहा. डीइओ ने कहा कि जिले में तालिम हासिल करने के लिये छात्रों की भूख दिन ब दिन बढ़ते जा रही है.
सम्मानित छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए डीइओ ने कहा सम्मान प्राप्त करने का छात्रों का सिलसिला आगे भी जारी रहना चाहिए. जिले के शिक्षण व्यवस्था में लगातार सुधार की बात करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. शिक्षकों के प्रतिनियुक्त की प्रथा को बिल्कुल खत्म कर दी गयी है.
सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिये टीइटी के जरिये बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली की गयी है. स्कूलों में शिक्षक व छात्र के अनुपात में सुधार को लेकर भी विभाग गंभीर है. छात्रों को जरूरी मदद उपलब्ध कराने के लिये प्रशासन और सरकार दोनों सजग है.
उन्होंने छात्रों को नियमित और निर्धारित समय पर विद्यालय भेजने की अपील अभिभावकों से की. इसके अलावा स्कूली दुनिया से अलग होकर कॉलेज जाने की तैयारी में जुटे छात्रों को उन्होंने अच्छे शिक्षक, काबिल मित्र और उपयोगी पुस्तकों के चयन की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कॉलेज की दुनिया स्कूलों से भिन्न होती है. स्कूलों में शिक्षक के मुताबिक छात्र पढ़ते हैं. जबकि कॉलेजों में छात्रों के मुताबिक शिक्षक पढ़ाते हैं. ऐसे में उपयोगी विषयों के चयन व सतत और लगातार अध्ययनरत रहने के लिये उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें