कुर्साकांटा: एसएसबी 28वीं बटालियन की जी कंपनी व सिकटी पुलिस के संयुक्त छापामारी में शनिवार की सुबह एक सवारी बस से 49 हजार का जाली नोट बरामद हुआ़ सिकटी प्रखंड के मजरख स्थित पीरगंज पुल के निकट सिकटी से भाया अररिया फारबिसगंज जाने वाली सवारी बस सलीम ट्रैवल्स बीआर 38 सी 4688 को एसएसबी व सिकटी पुलिस ने गुप्त सूचना पर रोका. बस की तलाशी में सीट संख्या 21 के नीचे एक बैग में एक सौ के 390 तथा पांच सौ के बीस नोट कुल 49 हजार के जाली नोट मिले. हालांकि जाली नोट लाने वाला तस्कर पकड़ में नहीं आ सका़ एसएसबी के लेटी कैंप प्रभारी आशीष सेन गुप्ता ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इस बस से जाली नोटों की बड़ी खेप ले जायी जा रही है़ सूचना के आधार पर छापेमारी में जाली नोट तो मिला, लेकिन तस्कर पुलिस की चहलकदमी देख कर बस से उतर गया़ नोटों की जब्ती सूची तैयार कर एसएसबी ने सिकटी पुलिस को सौंप दिया़ मौके पर मौजूद सिकटी थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बस के कंडक्टर अमरेंद्र प्रसाद भगत तथा चालक संजीव मिश्र के निशानदेही के आधार पर छानबीन की जा रही है़ जल्द ही जाली नोट के तस्कर गिरफ्तार होंग़े छापेमारी अभियान में एसएसबी कैंप प्रभारी आशीष सेन गुप्ता, उप निरीक्षक प्रीतम कुमार, सिकटी थाना के पुअनि मो शाहिद, सअनि सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, एसएसबी के हवलदार जोगेंदर सिंह, उपेन्द्र राय, प्रमोद शर्मा, प्रदीप प्रसाद, रामपाल यादव आदि शामिल थ़े
BREAKING NEWS
49 हजार रुपये के जाली नोट बरामद
कुर्साकांटा: एसएसबी 28वीं बटालियन की जी कंपनी व सिकटी पुलिस के संयुक्त छापामारी में शनिवार की सुबह एक सवारी बस से 49 हजार का जाली नोट बरामद हुआ़ सिकटी प्रखंड के मजरख स्थित पीरगंज पुल के निकट सिकटी से भाया अररिया फारबिसगंज जाने वाली सवारी बस सलीम ट्रैवल्स बीआर 38 सी 4688 को एसएसबी व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement