अररिया : पुलिस प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी नगर थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर विराम नहीं लग पा रहा है. शातिर अपराधी एक बार फिर सोमवार को प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने में कामयाब रहे. बाइक सवार कुछ अपराधियों ने शहर के नवरत्न चौक के पास एक ट्रैक्टर एजेंसी कर्मी के हाथ में रखे रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये. इस संबंध में पीड़ित ने स्थानीय थाना में आदेवन देकर घटना की सूचना उपलब्ध करायी है.
पीड़ित अनवारूल हक द्वारा दिये आवेदन में कहा गया है कि सोमवार को एडीबी बैंक शाखा से चार लाख पचास हजार रुपये की निकासी की. इसमें से दो लाख रुपये अपने सहकर्मी खेलानंद मंडल रखने दे दिया. शेष राशि बैग में रख कर वे दोनों बाइक से नवरत्न चौक के रास्ते से गुजर रहे थे. बाइक खेलानंद चला रहा था. नवरत्न चौक पहुंचने पर एक बाइक पर सवार दो लोग तेजी से बाइक का ओवरटेक किया. इस क्रम में वे मेरे हाथ में रखा रुपये से भरा बैग छीन कर भाग खड़ा हुआ. मामले में नगर थानाध्यक्ष रमेशकांत चौधरी ने कहा कि पीड़ित के आवेदन पर स्थानीय थाना कांड संख्या 477/16 दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है.
सीसीटीवी फूटेज के आधार पर तीन लोगों को चिह्नित किया गया है. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी झपट्टा मार गिरोह के सदस्य क्षेत्र इस तरह से छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने में काफी सक्रिय रहे हैं. इससे पूर्व 20 फरवरी को एक सेवानिवृत्त शिक्षक से गिरोह के सदस्यों ने 46 हजार रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. मामले में कोढ़ा थाना क्षेत्र के जोराबरगंज के एक अपराधी को 17 अप्रैल को गिरफ्तार करने में कामयाब रही थी.