24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लाइ मिल बंद करायें

अररिया:अनधिकृत रूप से चल रहे प्लाइ मिलों से आसपास रहने वालों को परेशानी हो रही है़ बच्चों की पढ़ाई में खास तौर पर बाधा आ रही है़ ऐसी ही शिकायत लेकर भरगामा निवासी रंजू देवी गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में पहुंचीं़ उनकी शिकायत थी कि पैकपार गांव के रिहायशी इलाके में दो प्लाई […]

अररिया:अनधिकृत रूप से चल रहे प्लाइ मिलों से आसपास रहने वालों को परेशानी हो रही है़ बच्चों की पढ़ाई में खास तौर पर बाधा आ रही है़ ऐसी ही शिकायत लेकर भरगामा निवासी रंजू देवी गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में पहुंचीं़ उनकी शिकायत थी कि पैकपार गांव के रिहायशी इलाके में दो प्लाई मिल हैं़ दोनों ही बिना अनुज्ञप्ति के चल रहा है़ इससे आस पास के लोंगों को परेशानी होती है़ बच्चों की पढ़ाई में खास तौर से खलल पड़ता है़ डीएम अजय कुमार चौधरी ने मामले की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है़ अररिया अंचल में जमाबंदी से जुड़े एक मामले की शिकायत लेकर पहुंचे जियाउल हक का कहना था कि 19 नवंबर 2013 को उन्हें उनकी लगभग छह डिसमिल जमीन नामांतरण का शुद्घि पत्र अंचल से निर्गत किया गया़ भूमि को लेकर कोर्ट का कोई स्थगन आदेश भी नहीं है, फिर भी कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक जमाबंदी करने में आनाकानी कर रहे हैं़ इस मामले में डीएम ने अररिया के डीसीएलआर को जांच व आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है़

दूसरी तरफ नरपतगंज प्रखंड के मधुरा उत्तर निवासी धर्मदेव पासवान की शिकायत थी कि 1़ 89 डिसमिल जमीन की बटाइदारी के एक मामले में अंचल के नाजिर रिश्वत की मांग कर रहे हैं़ इस मामले की जांच का जिम्मा अपर समाहर्ता को सौंपा गया़ वहीं डीएम के जनता दरबार में एक बार फिर जोकीहाट प्रखंड के पथराबाड़ी पंचायत के मुखिया के जाति प्रमाण पत्र का मामला पहुंचा़ शिकायतकर्ताओं का कहना था कि तत्कालीन डीएम के आदेश के बावजूद अब तक दोषी सीओ, कर्मचारी व मुखिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है़ वैसे डीएम की छानबीन में ये बात सामने आयी की पटना उच्च न्यायालय ने मामले पर तत्काल रोक लगा दी है़ जनता दरबार में एडीएम मुनि लाल जमादार, एसडीओ संजय कुमार, डीआरडीए निदेशक व वरीय उप समाहर्ता रोजी कुमारी भी उपस्थित थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें