36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस में लगी आग, बाल-बाल बचे बराती

भरगामा : जुरी बनमनखी पथ पर डकैता बाड़ी के समीप सोमवार को हाइटेंशन तार की चपेट में आने से बरात जा रहे एक वाहन के टायर में आग लग गयी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुए. बरात गाड़ी नंबर बी आर 11 टी 6970 नेपाल के सुनसरी जिले के नरसिंह गांव से वापस […]

भरगामा : जुरी बनमनखी पथ पर डकैता बाड़ी के समीप सोमवार को हाइटेंशन तार की चपेट में आने से बरात जा रहे एक वाहन के टायर में आग लग गयी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुए. बरात गाड़ी नंबर बी आर 11 टी 6970 नेपाल के सुनसरी जिले के नरसिंह गांव से वापस आ रही थी, जो पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड के मलनिया गांव जा रहा था. वर पक्ष के जय प्रकाश गुप्ता की सूझ ब-झ से बड़ी घटना टल गयी. बताया जाता है

कि डकैता बाड़ी के समीप 11 हजार वोल्ट का तार सड़क के पास से झूलती रहती है. बरात पक्ष के श्री गुप्ता ने तार को नजदीक से गुजरते देख सभी 55 बरातियों के साथ वर एवं वधु को उतार लिया. गाड़ी जैसे ही हाइटेंशन तार के समीप से गुजरी कि गाड़ी उसके संपर्क में आ गया व गाड़ी के अगले चक्के में आग लग गयी. चालक ने बहादुरी के साथ गाड़ी को आगे बढ़ाया व बरात पक्ष के लोगों ने टायर में लगे आग पर मिट्टी डाल कर बुझाया.

इधर घटना के बाबत जेइ अश्विनी सिंह ने बताया कि मेसर्स गोपी कृष्णा एजेंसी को तार दुरुस्त करना था, जिसके संबंध में कई बार पत्राचार भी किया गया है. साथ ही प्रोजेक्ट के वरीय पदाधिकारी को भी इस समस्या से अवगत करा दिया गया था. इधर ग्रामीणों ने यथा शीघ्र तार को दुरुस्त कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें