13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी

अपनी बहन की शादी समारोह में भाग लेने गये थे गृहस्वामी 17 हजार नगद, कलर टीवी के साथ कीमती साड़ी व महंगे आभूषण चोरी कर ले गये चोर अररिया : शहर का शिवपुरी मुहल्ला चोरी की घटनाओं का सेफ जोन बन चुका है. शहर में फैले चोरों का नेटवर्क मुहल्ले में एक के बाद एक […]

अपनी बहन की शादी समारोह में भाग लेने गये थे गृहस्वामी
17 हजार नगद, कलर टीवी के साथ कीमती साड़ी व महंगे आभूषण चोरी कर ले गये चोर
अररिया : शहर का शिवपुरी मुहल्ला चोरी की घटनाओं का सेफ जोन बन चुका है. शहर में फैले चोरों का नेटवर्क मुहल्ले में एक के बाद एक भीषण चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में सफल हो रहा है.
गुरुवार की रात शिवपुरी वार्ड संख्या नौ के एक बंद घर को चोरों ने फिर अपना निशाना बनाया. गृहस्वामी की अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर में रखे आलमारी के सारा लॉक तोड़ डाला. इन लॉकरों में रखे 17 हजार रुपये नगद के साथ दो लाख से ज्यादा लागत मूल्य के कीमती जेवरात, साड़ी, बच्चों के कपड़ों के अलावा, टीबी सहित घर में रखा अन्य सामान ले कर फरार हो गये. स्थानीय लोगों के मानें तो घटना को बड़े शातिर अंदाज में अंजाम दिया गया. कैंपस के मुख्य दरवाजे पर लगे ताले को लगा छोड़ चोरों ने चाहरदीवारी तड़प कर कैंपस में प्रवेश किया. इसके बाद ग्रिल का ताला तोड़ घर के अंदर प्रवेश करने में वे सफल रहे. घर में रखे आलमारी के सभी लॉकर को चोरों ने शातिर अंदाज में तोड़ डाला और सारा सामान ले कर चंपत हो गये. घर का दरवाजे खुला देख स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी गृहस्वामी को दूरभाष पर दी.
बाद में गृहस्वामी राकेश कुमार झा द्वारा घटना से संबंधित सूचना स्थानीय थाना को उपलब्ध करायी गयी. थाना में दिये आवेदन के मुताबिक गृहस्वामी राकेश कुमार गुरुवार की सुबह ही अपनी चचेरी बहन के शादी समारोह में हिस्सा लेने सपरिवार अपने पैतृक गांव पलासी प्रखंड के मालद्वार गये हुए थे. दिये आवेदन में डेढ़ भरी सोने की अंगूठी, एक भरी सोने का मंगलसूत्र, 10 भरी चांदी का पायल, एक भरी चांदी का चैन, रंगीन टीवी, 40 पीस साड़ी, 17 हजार नगद, बच्चे की साइकिल, डेढ़ भरी का सोने का झुमका सहित करीब दो लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी होने की बात आवेदन में बतायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें