17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार के आभूषण दुकान में हुई लूट मामले में शामिल अपराधी गिरफ्तार

जोकीहाट थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी पूछताछ के बाद कटिहार पुलिस को किया सुपुर्द अररिया : लगभग एक पखवाड़ा पूर्व कटिहार के एक आभूषण दुकान में दिन दहाड़े हुई करोड़ों रुपये के आभूषण व राशि लूट मामले में जिले के जोकीहाट थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जोकीहाट पुलिस ने मंगलवार की रात थाना […]

जोकीहाट थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी
पूछताछ के बाद कटिहार पुलिस को किया सुपुर्द
अररिया : लगभग एक पखवाड़ा पूर्व कटिहार के एक आभूषण दुकान में दिन दहाड़े हुई करोड़ों रुपये के आभूषण व राशि लूट मामले में जिले के जोकीहाट थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जोकीहाट पुलिस ने मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के ललुआबाड़ी गांव से इस लूट कांड के कथित सरगना व अंतर जिला अपराधी देवन साह को उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया. उसे जोकीहाट थानाध्यक्ष जेनिफउद्दीन ने देर रात कटिहार एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन को सुपूर्द किया.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई: जानकारी अनुसार डीआइजी पूर्णिया उपेंद्र कुमार सिन्हा ने कटिहार के आभूषण दुकान में हुई लूट कांड में शामिल अपराधियों की धर पकड़ के लिए एक टीम का गठन किया था. इसमें विशेष रूप से जोकीहाट थानाध्यक्ष पुनि जेनिफउद्दीन को भी शामिल किया गया था. जोकीहाट थानाध्यक्ष के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कटिहार के आभूषण दुकान में हुई लूट कांड में शामिल एक अपराधी उनके थाना क्षेत्र के ललुआबाड़ी में स्थित अपने ससुराल में है. इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने इसकी जानकारी एसपी को दी.
एसपी के निर्देश पर कुर्साकांटा थानाध्यक्ष वीके आजाद, सोनामणी ओपी अध्यक्ष सीके टूड्डू, महलगांव थानाध्यक्ष आफताब आलम, नगर थाना के पुअनि प्रशांत कुमार को जोकीहाट थाना भेजा गया. इसके बाद जोकीहाट थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापामारी अभियान चला कर कथित अपराधी को उसके ससुराल में गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान कथित अपराधी ने अपना नाम देवन साह गांव बेलगच्छी, थाना डगरुआ जिला पूर्णिया बताया. इसका सत्यापन किये जाने के बाद इसकी सूचना कटिहार एसपी को थानाध्यक्ष ने दी.
थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने गिरफ्तार अपराधी देवन साह को कटिहार एसपी को सुपुर्द कर दिया है. गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध अररिया जिले में कोई कांड अंकित नहीं है, लेकिन उसके विरुद्ध किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार जिले के अलावा पड़ोसी देश नेपाल के कई थानों में आपराधिक मामला दर्ज है. वह पूर्व में भी आपराधिक मामलों में कई बार जेल जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें