36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक चोर को पीट-पीट कर मार डाला

वारदात . हथियार से लैस आधा दर्जन चोर आये थे मवेशी चोरी करने फुलकाहा थाना के मधुरा पश्चिम पंचायत के धरहरा गांव में चोरी करने आये चोरों में से एक चोर को गृहस्वामी ने पकड़ लिया. बाद में ग्रामीणों ने उस चोर को पीट-पीट कर मार डाला. नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा थाना अंतर्गत […]

वारदात . हथियार से लैस आधा दर्जन चोर आये थे मवेशी चोरी करने
फुलकाहा थाना के मधुरा पश्चिम पंचायत के धरहरा गांव में चोरी करने आये चोरों में से एक चोर को गृहस्वामी ने पकड़ लिया. बाद में ग्रामीणों ने उस चोर को पीट-पीट कर मार डाला.
नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा थाना अंतर्गत मधुरा पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या एक धरहरा गांव में गुरुवार की देर रात ग्रामीणों ने एक मवेशी चोर को पीट-पीट कर मार डाला. अन्य चोर भागने में सफल रहे. मवेशी चोरों ने भागते वक्त गृहस्वामी योगेंद्र दास को गोली मार दी, जिससे वे घायल हो गये.
घटना की जानकारी मिलने पर फुलकाहा थानाध्यक्ष ओमप्रकाश घटनास्थल पर पहुंच कर कथित चोर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. इधर, घायल गृहस्वामी का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी के अनुसार हथियार से लैस आधा दर्जन मवेशी चोर योगेंद्र दास के घर पहुंचे. चोरों के पहुंचते ही ग्रामीणों को इसकी भनक लग गयी. गांव में शोर हुआ तो ग्रामीण जगे और चोर का पीछा किया. ग्रामीणों ने मवेशी चोरों का पीछा किया तो लगभग चार-पांच चोर अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहे. इस बीच एक चोर ने अपने पिस्टल से योगेंद्र दास के ऊपर गोली चला दी, जो उनकी कनपटी को छूते हुए निकल गयी.
इससे वे बेहोश हो गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए एक मवेशी चोर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. इससे घायल चोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसके पास से एक पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा जब्त किया गया. इसकी सूचना फुलकाहा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश को दी गयी. मौके पर फुलकाहा थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, नरपतगंज थानाध्यक्ष पीके प्रवीण पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक कथित चोर के शव को अपने कब्जे में लिया और उसके पास से बरामद एक पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा को अपने कब्जे में ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें