अररिया : मार्केटिंग यार्ड में चल रहे पंचायत मतगणना के सातवें दिन रोड़ेबाजी की घटना व पुलिस जवानों के साथ रह-रह कर झड़प के साथ आक्रोशित लोगों ने सारा बैरिकेटिंग तोड़ कर सड़क पर ला रख दिया. फिर सड़क जाम करने का प्रयास किया. आक्रोशित लोग मानो पुलिस को ललकारती रही. यह तमाशा लगभग दो घंटों तक चली. जीत का जश्न, अबीर-गुलाल हाथों में लिए लोग आक्रोशित हो कर रोड़ेबाजी पर उतर आया था.
एसडीपीओ मो कासिम को अपरोक्ष तौर पर लोगों से गलती भी मनानी पड़ी. तभी आक्रोशित समर्थक शांत हुए. इस दौरान शादिक अहमद चिपूं भी लगातार लोगों को शांत कराने दिखे. दरअसल मतगणना के पहले दिन 29 मई को भी अज्ञात कारणों से लोग आक्रोशित हुए थे. बैरिकेटिंग का टूटना तो रोज व रोज होती रही. बहरहाल चाहे व्यवस्था की कमी हो या रणनीति की चूंक. पुलिस को अश्रुगैस छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा.