भरगामा थाना में कांड दर्ज
Advertisement
रोका तो अगवा कर राजेश को घायल कर फेंका
भरगामा थाना में कांड दर्ज अररिया : रात के अंधेरे में एक डीलर द्वारा कालाबाजारी के लिए ले जा रहे अनाज को रोकने का प्रयास राजेश रजक को महंगा पड़ा. वह पूर्णिया में इलाजरत है. घटना बीते 22 मई की है. इस बाबत भरगामा थाना में मामला दर्ज किया गया है. क्या है मामला भरगामा […]
अररिया : रात के अंधेरे में एक डीलर द्वारा कालाबाजारी के लिए ले जा रहे अनाज को रोकने का प्रयास राजेश रजक को महंगा पड़ा. वह पूर्णिया में इलाजरत है. घटना बीते 22 मई की है. इस बाबत भरगामा थाना में मामला दर्ज किया गया है.
क्या है मामला
भरगामा थाना क्षेत्र के धनेश्वरी गांव का डीलर सुरेंद्र रजक एक पिकअप वैन पर रात के दो बजे सरकारी अनाज का कालाबाजारी करने के लिए बोरा लोड कर रहा था. नागेश्वर रजक ने देखा व कहा कि पिछले कई माह से अनाज दिया नहीं, और अनाज कालाबाजारी में ले जा रहे हो. आवाज देकर न नागेश्वर ने अपने पुत्र राजेश को बुलाया. इसी बीच डीलर सुरेंद्र रजक व अनाज लोड कर रहे अज्ञात लेबर ने राजेश को पकड़ कर पिकअप वैन पर जबरन बैठा लिया व चल दिया. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक राजेश को धनेश्वरी मैदान के पास घायल कर फेंक दिया. खोज करने पर उसे लाया, जिसका इलाज चल रहा है. इस दौरान राजेश का मोबाइल भी छीन लिया. पुलिस कांड दर्ज कर मामले के अनुसंधान में जुटी है.
ग्रामीणों ने एमओ को दिया आवेदन
धनेश्वरी गांव के सैकड़ों लाभार्थियों ने एमओ भरगामा को आवेदन देकर कहा है कि मार्च 16 से डीलर न तो गेहूं दिया है और न ही चावल. कार्ड खाली पड़ा है. आवेदन में कहा गया है कि डीलर कहता है कार्ड जमा करे दें. तभी अनाज दिया जायेगा. आवेदकों ने इसकी जांच की मांग की है. आवेदन के साथ खाली राशन कार्ड की छायाप्रति भी लगाया गया है. इस बाबत एमओ भरगामा के मोबाइल नंबर 9801088 151 पर संपर्क किया गया. लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement