17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी ने 69 बोतल नेपाल शराब के साथ दो लोगों को लिया हिरासत में

अररिया/सिकटी : प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में रविवार की संध्या एस एस बी कैंप सिकटी के जवानो ने गश्ती के दौरान मोटरसाइकिल व दो लोगो को 69 बोतल नेपाली शराब के साथ हिरासत में लिये गये. जबकि बाइक व शराब के साथ दो गिरफ्तदार लोगों को सिकटी थाना पुलिस को सौंप दिया. एसएसबी कैंप […]

अररिया/सिकटी : प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में रविवार की संध्या एस एस बी कैंप सिकटी के जवानो ने गश्ती के दौरान मोटरसाइकिल व दो लोगो को 69 बोतल नेपाली शराब के साथ हिरासत में लिये गये. जबकि बाइक व शराब के साथ दो गिरफ्तदार लोगों को सिकटी थाना पुलिस को सौंप दिया. एसएसबी कैंप सिकटी के हेड कांस्टेबल मो राशिद ने सिकटी थाना में अपने लिखित बयान में कहा है कि रविवार की संध्या पीलर संख्या 160 ,1 (46) के समीप गश्ती के क्रम में जा रहा था तो नेपाली सीमा क्षेत्र से तेज गति एक मोटरसाइकिल भारतीय सीमा में घूस चला आ रहा था.

शक होने पर गाड़ी को रोका गया. तो गाड़ी में बंधे कार्टून में नेपाली शराब था. स्पलैंडर आई स्मार्ट बी आर 37 एच 7378 और चालक दयानंद सिंह मजलिशपुर और राजेन्द्र मंडल बरदबट्टा दोनों थाना पलासी निवासी को हिरासत में लेकर जब्ती सूची के साथ सिकटी थाना पुलिस को सौंपा. इधर सिकटी थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया की कांस्टेबल मो रशीद खान के आवदेन के आधार पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज़ कर लिया गया है. इधर 69 बोतल नेपाली शराब भी जमा कराया गया है जबकि हिरासत में लिए गए दोनों लोगो को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें