Advertisement
आटा चक्की की चपेट में आकर चार वर्षीय बालक की मौत
अररिया : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दियारी पंचायत के मजगामा वार्ड संख्या चार में शुक्रवार को आटा चक्की मशीन की चपेट में आकर पांच वर्षीय एक बालक की मौत हो गयी. जानकारी मुताबिक बालक अनिल कुमार के पिता अजय कुमार मंडल मिल चलाते हैं. घर के बगल में ही उनका आटा, धान व चूड़ा मिल का […]
अररिया : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दियारी पंचायत के मजगामा वार्ड संख्या चार में शुक्रवार को आटा चक्की मशीन की चपेट में आकर पांच वर्षीय एक बालक की मौत हो गयी. जानकारी मुताबिक बालक अनिल कुमार के पिता अजय कुमार मंडल मिल चलाते हैं. घर के बगल में ही उनका आटा, धान व चूड़ा मिल का कारोबार है.
अपने माता-पिता के साथ बालक का प्राय: मिल में आना जाना लगा रहता था. शुक्रवार को भी वो अपनी मां के साथ मिल आया था. इस दौरान बालक खेल-खेल में मिल की चक्की में लगे फीता के करीब जा पहुंचा जहां व फीता के चपेट में आ गया. इससे उसने घटनास्थल पर ही अपना दम तोड़ दिया.
बालक को बचाने के क्रम में उसकी मां भी चक्की के चपेट में आ कर बुरी तरह जख्मी हो गयी. बालक के मां के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन कर परिवार के कुछ लोग मिल पहुंचे. लोगों ने मृत बालक और उसकी घायल मां को चक्की की चपेट से बाहर निकाला.
घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्र हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि अजय के परिवार में बड़ा बेटा अनिल के अलावा एक छोटी बेटी है. अपने एक मात्र बेटे को खोने के बाद से अजय की पत्नी भी बेहोशी की हालत में पड़ी है. परिवार के अन्य सदस्य भी घटना के बाद से बेहद मायूस है. परिजनों के विलाप से आसपास का माहौल गमगीन बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement