अररिया : आरक्षी केंद्र परिसर स्थित होमगार्ड कार्यालय परिसर में सोमवार को जम कर हंगामा हुआ. पंचायत चुनाव में एराइवल देने गये जवानों पर समादेष्टा ने जम कर लाठियां चटकायीं. इससे सात जवान चोटिल हो गये. मौके पर एसडीपीओ मो कासिम, नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी पहुंचे व स्थिति को नियंत्रित किया. सभी चोटिल होमगार्ड […]
अररिया : आरक्षी केंद्र परिसर स्थित होमगार्ड कार्यालय परिसर में सोमवार को जम कर हंगामा हुआ. पंचायत चुनाव में एराइवल देने गये जवानों पर समादेष्टा ने जम कर लाठियां चटकायीं. इससे सात जवान चोटिल हो गये. मौके पर एसडीपीओ मो कासिम, नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी पहुंचे व स्थिति को नियंत्रित किया.
सभी चोटिल होमगार्ड जवानों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जवान तारा चंद यादव ने प्राथमिकी के लिए नगर थाना में आवेदन दिया है. होमगार्ड जवानों के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय कुमार झा ने समादेष्टा हरेंद्र सिंह के तबादले की मांग की है. गया जिला व जिले के रानीगंज प्रखंड में होने वाले पंचायत
होमगार्ड जवानों पर…
चुनाव में ड्यूटी पर जाने के लिए होमगार्ड के जवान अपना एराइवल दे रहे थे. पंक्तिबद्ध होकर काम चल रहा था. इसी बीच पंक्ति तोड़ते देख समादेष्टा आग-बबूला हो लाठी चटकाने लगे. इसमें सात होमगार्ड जवान चोटिल हो गये. हंगामा बढ़ते देख सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ, नगर थानाध्यक्ष ने स्थिति को संभाला.
कौन-कौन हैं चोटिल : होमगार्ड जवान योगानंद मंडल, महेंद्र सिंह, वासुदेव विश्वास, सिंघेश्वर विश्वास, जनार्दन प्रसाद यादव, सिंहेश्वर मंडल व ताराचंद यादव चोटिल हो गये.
आरेाप निराधार : समादेष्टा
इस बाबत पूछे जाने पर समादेष्टा हरेंद्र सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि गुटबंदी का यह परिणाम है. हम तो जवानों के अभिभावक हैं. दबी जुबान से लाठी चलाने की बात भी उन्होंने स्वीकारी.
समादेष्टा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन मिला है. अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
रमेश कांत चौधरी, नगर थानाध्यक्ष
जवानों ने नगर थाना में एफआइआर के लिए दिया आवेदन
समादेष्टा पर लगाया लाठी से पीटने का आरोप