विवाद . बुधवार को मुखिया के दो प्रत्याशियों के बीच हुई थी झड़प
Advertisement
बैरगाछी बाजार में धारा 144 लागू
विवाद . बुधवार को मुखिया के दो प्रत्याशियों के बीच हुई थी झड़प दो मुखिया समर्थकों के बीच बुधवार को हिंसक झड़प के बाद बैरगाछी बाजार को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. स्थिति पर काबू पाने के प्रयास में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च िनकाला.बैरगाछी में दर्जनों पुलिस अधिकारी कैंप कर रहे […]
दो मुखिया समर्थकों के बीच बुधवार को हिंसक झड़प के बाद बैरगाछी बाजार को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. स्थिति पर काबू पाने के प्रयास में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च िनकाला.बैरगाछी में दर्जनों पुलिस अधिकारी कैंप कर रहे हैं. इस मामले में अब तक आठ गिरफ्तार किया गया है.
अररिया : बुधवार को रणक्षेत्र बना अररिया बैरगाछी गुरुवार को पुलिस छावनी में तब्दील रहा. बैरगाछी बाजार में धारा 144 लगा दी गयी. पुलिस ने इलाके के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च कर लोगों को उनकी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त कराया. दिन भर गुलजार रहने वाले इस चौक पर लोगों की आवाजाही गुरुवार को काफी कम थी.
अधिकतर दुकानें बंद थी. हर नुक्कड़ पर पुलिस जवान तैनात थे. हालांकि अररिया-बहादुरगंज पथ पर यातायात सामान्य थी. बावजूद माहौल में कसीदगी थी. एक ही समुदाय के दो मुखिया प्रत्याशी समर्थकों के बीच बुधवार की शाम हिंसक झड़प व पत्थरबाजी में लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गये. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी. पुलिस पल-पल की जानकारी लेने में जुटी थी.
चौक-चौराहे पर आने वाले लोगों पर निगाह रखी जा रही थी. बताया जाता है कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि एक मुखिया प्रत्याशी ने अपने हजारों समर्थकों का जुटान किया है. इसी सूचना पर पुलिस एहतियातन बेहद सर्तकता के साथ चौकस थी. बज्र वाहिनी, अग्निशमन दस्ता के साथ फारबिसगंज डीएसपी अजीत कुमार सिंह बैरगाछी में कैंप कर रहे थे. इतना ही नहीं पुनि श्याम किशोर यादव, विपिन कुमार, जनीफ उद्दीन, गौमत सिंह, एसएचओ सोनामनी गोदाम सीके टुडू,
सिकटी एसएचओ धनंजय कुमार, बरदाहा ओपी अध्यक्ष रमाशंकर, बौंसी थानाध्यक्ष एमएस हैदरी, नरपतगंज थानाध्यक्ष पीके प्रवीण, नगर थानाध्यक्ष पुनि रमेश कांत चौधरी, पुअनि प्रशांत कुमार सहित दर्जनों पुलिस जवान हर स्थिति से निबटने को तैयार नजर आये.
इस बाबत एसडीपीओ मो कासिम ने बताया कि इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. घटना को लेकर लगभग 130 लोगों को नामजद किया जा रहा है. इसमें मुख्य रूप से अररिया के विधायक के भाई इरसादुर रहमान,
मुखिया प्रत्याशी शाद अहमद बबलू व मो रईस शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यह प्राथमिकी बैरगाछी ओपी अध्यक्ष राकेश प्रसाद के स्वयं के बयान पर किया जा रहा है. गिरफ्तार किये गये अफजल हुसैन, मो तुफरोज, मो नौशाद, शाहिद, अहमद, सदानंद मालाकार, रफीक व जमशेद को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement