मासिक समीक्षा बैठक में प्रतिवेदन समर्पित नहीं करने का है आरोप
Advertisement
जिले के सभी बीइओ व एसएसए के अभियंताओं का वेतन स्थगित
मासिक समीक्षा बैठक में प्रतिवेदन समर्पित नहीं करने का है आरोप अररिया : शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों व सर्व शिक्षा अभियान के अभियंताओं द्वारा प्रतिवेदन समर्पित नहीं किये जाने को लेकर डीएम ने जिले के सभी बीइओ व अभियतांओं का मई माह के वेतन पर अगले आदेश तक […]
अररिया : शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों व सर्व शिक्षा अभियान के अभियंताओं द्वारा प्रतिवेदन समर्पित नहीं किये जाने को लेकर डीएम ने जिले के सभी बीइओ व अभियतांओं का मई माह के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगाने का निर्देश दिया है. नौ मई को शिक्षा विभाग के मासिक बैठक में इन लोगों ने किसी भी तरह का प्रतिवेदन समर्पित नहीं किया था. इस संबंध में डीएम हिमांशु शर्मा ने दो अलग-अलग पत्र निर्गत किये हैं.
पत्र संख्या 1026 में कहा है कि नौ मई को आयोजित शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक में समीक्षा के क्रम में पाया गया कि किसी भी बीइओ के द्वारा नियमित रूप से विद्यालय का निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित नहीं किया जा रहा है. बार-बार निर्देशित करने के उपरांत भी नियमित रूप से विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित नहीं करने के फलस्वरूप सभी प्रखंड के बीइओ का माह मई 2016 का वेतन अगले आदेश तक स्थगित रखा जाता है.
इसी तरह पत्र संख्या 1027 में कहा गया है कि शिक्षा विभाग के मासिक बैठक में अपूर्ण भवन निर्माण योजनाओं के संबंध में समीक्षा के क्रम में किसी भी कनीय अभियंता/ सहायक अभियंता (शिक्षा विभाग ) के द्वारा निर्माणाधीन विद्यालय भवन के संबंध में अद्यतन प्रगित/ भौतिक स्थिति से संबंधित योजनावार विस्तृत विवरण उपलब्ध नहीं कराया जा सका.
इसी कारण एसएसए के सभी कनीय व सहायक अभियंता का माह मई 2016 का वेतन अगले आदेश तक के स्थगित रखने का निर्देश दिया है. इस संबंध में कोषागार पदाधिकारी अररिया व फारबिसगंज को भी सूचित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement