गोपालगंज : गोपालगंज में भूमि विवाद में पूर्व सांसद साधु यादव के रिश्तेदार ने रविवार की देर रात एक किसान की गोली मार कर हत्या कर दी. आक्रोशित लोगों ने हजियापुर चौक के पास एनएच 28 को जाम कर दिया. इस दौरान शव को सड़क पर रख कर घंटों प्रदर्शन किया गया. मृत किसान 50 वर्षीय हवलदार मियां नगर थाने के हजियापुर गांव का निवासी था.
Advertisement
साधु यादव के रिश्तेदार ने की किसान की हत्या
गोपालगंज : गोपालगंज में भूमि विवाद में पूर्व सांसद साधु यादव के रिश्तेदार ने रविवार की देर रात एक किसान की गोली मार कर हत्या कर दी. आक्रोशित लोगों ने हजियापुर चौक के पास एनएच 28 को जाम कर दिया. इस दौरान शव को सड़क पर रख कर घंटों प्रदर्शन किया गया. मृत किसान 50 […]
पुलिस ने इस मामले में घनश्याम यादव समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पूर्व सांसद के रिश्तेदार घनश्याम यादव समेत तीन लोग फरार बताये गये हैं. एसपी रविरंजन कुमार ने पूर्व से चल रहे भूमि विवाद में हत्या किये जाने की बात बतायी है. परिजनों ने बताया कि रविवार की रात हवलदार मियां अपने बेटे के साथ नगर थाने के अरार
स्थित घर पर
साधु यादव के रिश्तेदार…
सो रहा था. देर रात घनश्याम समेत चार लोग हथियार से लैस होकर पहुंचे और घर में सो रहे हवलदार मियां को गोली मार दी. परिजन घायल हवलदार मियां को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उधर, हत्या के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी जुबैदा खातून के बयान पर घनश्याम यादव, महावीर प्रसाद, श्रीनिवास शर्मा उर्फ बिट्टू समेत चार लोगों को नामजद किया है. मृत किसान ने घनश्याम यादव पर पहले भी जमीन विवाद को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एसपी ने इस संबंध में बताया कि एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. हत्या में संलिप्त नामजद आरोपित जल्द ही गिरफ्तार कर लिये जायेंगे. इधर, हत्या के मामले में नामजद आरोपित घनश्याम यादव के भाई अभय यादव ने कहा कि 13 मई से ही मेरे भैया झारखंड में थे. केस में पेशी के सिलसिले में 13 मई से धनबाद और रांची में हैं. पुलिस को भी इस बात से अवगत कराया गया है. फिर भी फंसाने के लिए हत्या में नाम दे दिया गया. इस घटना में मेरे भैया पूरी तरह से बेकसूर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement