आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, जताया विरोध
Advertisement
जलजमाव : सड़क पर उतरे व्यवसाय
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, जताया विरोध भरगामा मोड़ के समीप सड़क बन गया है झील रानीगंज : मुख्यालय स्थित भरगामा मोड़ पर जल जमाव से परेशान स्थानीय व्यवसायियों ने सोमवार को सड़क जाम कर विरोध जताया़ मामले के प्रति प्रशासनिक अधिकारियों के उदासीन रवैया के खिलाफ सैकड़ों आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आये. […]
भरगामा मोड़ के समीप सड़क बन गया है झील
रानीगंज : मुख्यालय स्थित भरगामा मोड़ पर जल जमाव से परेशान स्थानीय व्यवसायियों ने सोमवार को सड़क जाम कर विरोध जताया़ मामले के प्रति प्रशासनिक अधिकारियों के उदासीन रवैया के खिलाफ सैकड़ों आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आये. आक्रोशित लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे. इस वजह से करीब चार घंटे तक एनएच 327 ई पर आवागमन बाधित रहा़ सूचना पर सीओ सत्येंद्र नारायण सिंह व स्थानीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे़
सीओ ने तत्काल जल निकासी व सड़क मरम्मत को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था करने का आश्वासन देकर जाम को खत्म कराया. स्थानीय व्यवसायी माधव महतो, आनंदी मंडल, देवदास पाल व मनोज साह ने कहा कि जल जमाव के कारण सड़क झील में तब्दील हो गया है़ इससे सड़क भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है़ हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है़ वर्षों से स्थानीय लोग इस समस्या को झेल रहे हैं. लेकिन आज तक जवाबदेह प्रशासनिक पदाधिकारी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. व्यवसायियों ने कहा कि जब तक जल निकासी की समुचित व्यवस्था व सड़क निर्माण नहीं कराया जायेगा. तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मालूम हो कि सड़क निर्माण के साथ ही नाला बनाने के दौरान बरती गयी अनियमितता के कारण हल्की बारिश में भी भरगामा मोड़ के समीप जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है़ राहगीर के साथ ही स्कूली बच्चों व महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. सीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि जल निकासी व सड़क मरम्मत को लेकर तत्काल व्यवस्था की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement