ईटहारा वार्ड संख्या सात में बना ऐसा ही एक नाला अब वार्ड वासियों के समक्ष स्वास्थ्य संबंधी चुनौती पेश करने लगा है.
Advertisement
नप को आवेदन देकर लगायी मदद की गुहार
ईटहारा वार्ड संख्या सात में बना ऐसा ही एक नाला अब वार्ड वासियों के समक्ष स्वास्थ्य संबंधी चुनौती पेश करने लगा है. अरिरया : नप क्षेत्र में जल निकासी के लिए बनाये गये नाले महज शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. नालों के रख रखाव और इसकी नियमित सफाई के अभाव में यह […]
अरिरया : नप क्षेत्र में जल निकासी के लिए बनाये गये नाले महज शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. नालों के रख रखाव और इसकी नियमित सफाई के अभाव में यह नाला परेशानी का सबब बनता जा रहा है. नप के ईटहारा वार्ड संख्या सात में बना ऐसा ही एक नाला अब वार्ड वासियों के समक्ष स्वास्थ्य संबंधी चुनौती पेश करने लगा है.
दरअसल, वार्ड में बने नाले से पानी का बहाव बंद है. नियमित सफाई के अभाव में नाला पूरी तरह गाद से भर चुका है. वार्ड वासियों द्वारा नप प्रशासन को इस संबंध में आवेदन भी दिया गया. इसके बाद नाले की सफाई भी हुई. लेकिन नाले से पानी के निकासी के किसी ठोस इंतजाम के बगैर यह महज खानापूर्ति ही साबित हुआ.
वार्ड के नागेश्वर साह, कमल यादव, भोला ठाकुर, मुन्ना, बिरेंद्र यादव, अशोक यादव सहित दर्जनों लोगों ने इस संबंध में दोबारा नप प्रशासन को आवेदन देकर वार्ड वासियों को इस बंद नाले की वजह से होने वाली परेशानी से निजात दिलाने की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में कहा गया है कि नाला का गंदा पानी का निकास नहीं हो पाने के कारण नाले में गाद जमा हो चुका है. इससे निकलने वाले बदबू से आसपास के लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतें होने लगी है. इसके साथ ही नाले में जमी गंदगी और बदबू से वार्ड वासी के समक्ष तरह-तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या खड़ी होने लगी है. वार्ड के लोगों ने नाले की नियमित सफाई सुनिश्चित कराते हुए गंदे पानी के निकास के ठोस इंतजाम किये जाने की गुहार नप प्रशासन से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement