फारबिसगंज : पूर्व से निर्मित मकान पर किस्त के भुगतान की राशि की वापसी की मांग करना फारबिसगंज के वार्ड संख्या 17 के पार्षद राज कुमार अग्रवाल को महंगा पड़ा. अवैध रूप से प्रथम किस्त का भुगतान पाने वाले लाभुक स्व अशोक दास के पुत्र कन्हैया दास ने फारबिसगंज नप को आवेदन देकर पार्षद श्री अग्रवाल पर शेष किस्तों के भुगतान के लिए अवैध राशि मांगने समेत कई गंभीर आरोप लगाये हैं.
इधर पार्षद श्री अग्रवाल ने अपने ऊपर लगाये आरोप को बेबुनियाद एवं झूठ बताते हुए कहा कि मेरे द्वारा पूर्व से निर्मित मकान पर अवैध रूप से प्रथम किस्त के भुगतान के खिलाफ राशि वसूली के लिए एक वर्ष पूर्व ही आवेदन दिया गया था, जिसके कारण बदले की भावना से कन्हैया दास के द्वारा अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है.
इसके अलावा पार्षद श्री अग्रवाल ने नप के मुख्य पार्षद को एक आवेदन देकर तीन दिनों के अंदर उक्त मामले पर विशेष बैठक बुलाने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुमन कुमार और कनीय अभियंता विनोद यादव द्वारा कन्हैया दास के आरोप के मामले में मुझे फंसाने की साजिश की जा रही है.