17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसों में दो की मौत, नौ घायल

दुर्घटना. तेज रफ्तार बनी हादसों की वजह, घायल पूर्णिया किया गया रेफर बुधवार को रानीगंज-सुपौल एनएच 327 ई पर हुए दो सड़क हादसों व एनएच 57 पर हुए एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. इन हादसों में नौ लोग घायल हो गये. रानीगंज : रानीगंज-सुपौल एनएच 327 ई पर रेशम लाल चौक […]

दुर्घटना. तेज रफ्तार बनी हादसों की वजह, घायल पूर्णिया किया गया रेफर

बुधवार को रानीगंज-सुपौल एनएच 327 ई पर हुए दो सड़क हादसों व एनएच 57 पर हुए एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. इन हादसों में नौ लोग घायल हो गये.
रानीगंज : रानीगंज-सुपौल एनएच 327 ई पर रेशम लाल चौक के समीप बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक बुजुर्ग व एक बच्चा सहित आठ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायल लोगों को रेफरल अस्पताल रानीगंज से सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर किया गया है. जानकारी अनुसार बुधवार को लगभग साढ़े दस बजे पहली घटना हुई. इसमें यात्री बस संख्या बीआर 19 जे 9831 जो सहरसा से रानीगंज आ रही थी.
उसने बाइक पर सवार भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसिया कला निवासी मो जकीर के पुत्र मो रब्बान व गांव के ही राजेश रजक के पुत्र भीम सेन रजक उर्फ धर्मेश्वर कुमार को सामने से टक्कर मार दी. इससे मोटरसाइकिल बीआर 38 डी 6536 के चालक रब्बान की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि धर्मेश्वर कुमार को गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद धर्मेश्वर को सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया गया.
वहीं चालक मौके पर ही बस छोड़ कर फरार हो गया. सूचना पर रानीगंज थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अश्विनी कुमार व एसआइ राजेश कुमार सिंह सदल-बल मौके पर पहुंचे. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त करने के साथ ही पुलिस पदाधिकारी ने शव को भी अपने कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया. घटना को लेकर मृतक रब्बान के पिता मो जकीर ने बस चालक के विरुद्ध रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उन्होंने बस चालक पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी घटना दोपहर बाद पूर्व के घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर हुई. यहां मोटरसाइकिल व मार्शल वाहन की टक्कर हो गयी. बताया जाता है कि भरगामा थाना क्षेत्र के बीरनगर जोगीगंज निवासी रफीक जमा व रुहुल अमीन मोटरसाइकिल संख्या बीआर 39 ई 3052 से रानीगंज से बीरनगर जा रहे थे. इसी दौरान सहरसा पटुआ टोला निवासी ईश्वर चंद यादव अपनी पत्नी कंचन देवी,
मां बैली देवी, पुत्र आदित्य कुमार व पुत्री पूजा कुमारी के साथ मार्शल वाहन संख्या बीआर 1 पी 9254 से रानीगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. उक्त स्थान पर दोनों वाहन आपस में टकरा गये. इस घटना में मार्शल चालक मधुबनी जिला के बरिहारी टोला निवासी शिव नंदन राय सहित दोनों वाहन पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल लोगों को सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें